भोपाल :मौसम विभाग ने 31 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक मध्यप्रदेश के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक भोलानाथ पाठक ने बताया, '' उत्तर गुजरात में बने दबाव के क्षेत्र के साथ मॉनसून की ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश में शिवपुरी, सागर, उत्तर पश्चिम झारखंड से होते बंगाल की खाड़ी तक जा रही है, जिसके प्रभाव से 30 अगस्त के बाद मध्यप्रदेश में फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा.''
साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव
मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 29 अगस्त से सक्रिय हुआ साइक्लोनिक सर्कुलेशन 30 और 31 अगस्त तक पूर्वी क्षेत्रों में अपना असर दिखाएगा. इससे बने लो प्रेशर एरिया की वजह से भी 4 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.
30 अगस्त से यहां शुरू होगी हल्की बारिश
मौसम विभाग ने गुरुवार 30 अगस्त से भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभवना जताई है. वहीं मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, धार, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर और निवाड़ी में धूप खिली रहेगी. 31 अगस्त के बाद प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी.