मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कुछ दिनों बाद फिर जमकर बरसेंगे बदरा, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम - Madhya pradesh weather update - MADHYA PRADESH WEATHER UPDATE

2-3 दिन के ब्रेक के बाद मध्यप्रदेश में मॉनसून फिर धुआंधार बारिश करने की तैयारी में है. मौसम विभाग के मुताबिक 30-31 अगस्त से फिर एक स्ट्रॉन्ग सिस्टम प्रदेश पर सक्रिय होने जा रहा है, जिसके चलते मध्यप्रदेश के ज्यादातर जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है.

MADHYA PRADESH WEATHER UPDATE
कुछ दिनों बाद फिर जमकर बरसेंगे बदरा (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 29, 2024, 3:09 PM IST

भोपाल :मौसम विभाग ने 31 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक मध्यप्रदेश के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मौसम वैज्ञानिक भोलानाथ पाठक ने बताया, '' उत्तर गुजरात में बने दबाव के क्षेत्र के साथ मॉनसून की ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश में शिवपुरी, सागर, उत्तर पश्चिम झारखंड से होते बंगाल की खाड़ी तक जा रही है, जिसके प्रभाव से 30 अगस्त के बाद मध्यप्रदेश में फिर तेज बारिश का दौर शुरू होगा.''

आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मध्यप्रदेश का मौसम (Etv Bharat)

साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम एक्टिव

मौसम विज्ञान केंद्र भोपाल के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में 29 अगस्त से सक्रिय हुआ साइक्लोनिक सर्कुलेशन 30 और 31 अगस्त तक पूर्वी क्षेत्रों में अपना असर दिखाएगा. इससे बने लो प्रेशर एरिया की वजह से भी 4 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रह सकता है.

30 अगस्त से यहां शुरू होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग ने गुरुवार 30 अगस्त से भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभवना जताई है. वहीं मंदसौर, नीमच, आगर-मालवा, शाजापुर, रतलाम, देवास, खंडवा, बुरहानपुर, धार, खरगोन, बड़वानी, झाबुआ, अलीराजपुर और निवाड़ी में धूप खिली रहेगी. 31 अगस्त के बाद प्रदेश के कई जिलों में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी.

1 सितंबर से होगी तेज बारिश

अगर मॉनसून ट्रफ लाइन की वर्तमान स्थिति देखें तो मध्यप्रदेश में तेज बारिश का दौर 1 सितंबर को शुरू हो सकता है. इस दौरान साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव से कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया जा सकता है. सितंबर के पहले हफ्ते में प्रदेश का बारिश का कोटा पूरा होने की संभावना है. इसके चलते लोगों को दिन में उमस से काफी राहत मिलने की संभावना है और रात के न्यूनतम तापमान में भी लगातार गिरावट हो सकती है.

Read more -

मध्यप्रदेश में सीजन की 90 प्रतिशत बारिश पूरी, समय से पहले कोटा पूरा होगा, फिर बोनस बरसात

सीजन की 90 प्रतिशत बारिश पूरी

मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक मध्यप्रदेश में अबतक 35 इंच यानी सीजन की 90 प्रतिशत बारिश हो चुकी है. सितंबर की शुरुआती में बन रहे बारिश के नए सिस्टम की वजह से एक बार फिर अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही है. माना जा रहा है कि सितंबर में मॉनसून के कोटो से ज्यादा बारिश होगी, जो बोनस साबित होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details