उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जौनपुर में गिरी बिजली; धान की रोपाई कर रहे 2 किसानों की मौत, एक ई-रिक्शा चालक की भी जान गई - Lightning in Jaunpur - LIGHTNING IN JAUNPUR

जौनपुर जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के उसरिया सिखाई में खेत में सिंचाई करने गई एक महिला और पुरुष पर बिजली गिर गई. इससे दोनों की मौत हो गई.

Etv Bharat
धान की रोपाई कर रहे 2 किसानों की मौत (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 10, 2024, 10:57 AM IST

Updated : Jul 10, 2024, 3:51 PM IST

जौनपुर: देश में मानसून की दस्तक से कहीं खुशी, कहीं गम का माहौल है. कुछ इलाकों में मानसून का पानी जल प्रलय बनकर आफत बन रहा है. पूर्वांचल के तमाम जिलों से आकाशीय बिजली कहर ढा रही है. बात जौनपुर जिले की करें तो दो अलग अलग थाना क्षेत्रों में तीन की मौत हो गई.

जिले के दो विभिन्न थाना क्षेत्र में बिजली की चपेट में आने से तीन की मौत हुई है. पहला मामला जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र के उसरिया सिखाई में खेत में सिंचाई करने गई एक महिला रेखा गौतम और पुरुष शोभनाथ गौतम पर बिजली गिर गई. इससे दोनों की मौत हो गई.

जौनपुर में बिजली गिरने से हुई तीन की मौत के बारे में जानकारी देते सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान. (वीडियो क्रेडिट; Etv Bharat)

दूसरा मामला जिले के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र के केवटली गांव का है. जहां 25 वर्षीय संतोष यादव पर बिजली गिरी. संतोष ई रिक्शा चालक था, जो पड़ोस के जनपद सुलतानपुर के लंभुआ के जगन्नाथपुर का निवासी था. संतोष यादव अपना रिक्शा लेकर लंभुआ से सिंगरामऊ आया था, फिलहाल शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि जिले के सरपतहा थाना क्षेत्र स्थित उसरिया सिखाई में कामता प्रसाद के खेत में रोपाई का काम करने गए दो लोगों की बिजली गिरने से शोभनाथ गौतम और रेखा की मौत हो गई. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

दूसरा मामला जनपद जौनपुर के सिंगरामऊ थाना क्षेत्र स्थित केवटली गांव का है, जहां अचानक बिजली की चपेट में आने से संतोष की मौत हो गई. संतोष के भी शव को सिंगरामऊ पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

हाथरस में बिजली गिरने से दो भाई झुलसे, एक की मौत: सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव इकबालपुर में बुधवार की सुबह खेत में धान की रोपाई कर रहे दो भाइयों पर बिजली गिर गई. हादसे में एक भाई की मौत हो गई, वहीं दूसरा घायल हो गया. गांव इकबालपुर के बबलू के दो बेटे 22 साल का जसवंत और 18 साल का संदीप खेत में बारिश के भरे पानी में धान की रोपाई करने गए हुए थे.

दोनों भाई घर से पहले निकले थे. उनके परिवार के अन्य सदस्य पीछे आने को थे. दोनों भाइयों ने जैसे ही खेत में घुसकर धान की रोपाई शुरू की तेज आवाज के साथ कड़कती बिजली वहां गिर पड़ी. बिजली की चपेट में आने से जसवंत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका भाई संदीप गंभीर रूप से झुलस गया. घायल संदीप को सीएचसी लाया गया जहां की उसका इलाज चल रहा है.

एडीएम बसन्त अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिलने पर अधिकारियों को भेजा गया है. पता किया जा रहा है कि घटनाक्रम क्या रहा. एक बेटे की मौत तथा दूसरे के घायल होने से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

ये भी पढ़ेंःबरेली में भारी बारिश के बाद विकराल रूप दिखा रही नदियां; गांवों में घुसा पानी, ग्रामीण कर रहे पलायन

Last Updated : Jul 10, 2024, 3:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details