पटना: राजधानी पटना में पिछले कुछ हफ्तों से भीषण गर्मी और उमस से लोग बुरी तरह परेशान थे. सोमवार को भी तापमान 38 से 42 डिग्री के बीच रहा, जिससे लोगों का जीना मुहाल हो गया था. लेकिन, सोमवार देर शाम अचानक हुई तेज बारिश ने पटना वासियों को राहत की सांस दी. भीषण गर्मी और उमस के चलते न केवल आम जनजीवन प्रभावित हुआ, बल्कि लोगों को स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ रहा था.
बारिश का कर रहे थे इंतजारः पिछले एक पखवाड़े से पटना वासियों के बीच यह उम्मीद बनी हुई थी कि जल्द ही बारिश होगी. मौसम विभाग भी लगातार बारिश की संभावना जता रहा था, लेकिन हर बार लोगों को निराशा ही हाथ लगी. इस उम्मीद और इंतजार ने लोगों को और भी बेचैन कर दिया था.
मूसलाधार बारिश से मिली राहतः लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार देर शाम पटना में तेज बारिश हुई. लगभग 15 मिनट तक हुई मूसलाधार बारिश ने न केवल तापमान को गिराया, बल्कि उमस भरी गर्मी से भी राहत दिलाई. बारिश के दौरान कुछ लोग ट्रैफिक में फंसे रहे, लेकिन उन्हें भी बारिश से राहत मिली.
बारिश से झूम उठे लोगः बारिश के साथ ही पटना वासियों के चेहरे खिल उठे. लोग घरों से बाहर निकलकर बारिश का आनंद लेने लगे. बच्चों ने तो बारिश में भीगकर खेल का मजा लिया. कई लोगों ने सोशल मीडिया पर बारिश की तस्वीरें और वीडियो साझा कीं और अपनी खुशी जाहिर की.