कोटा में बारिश से राहत, कई इलाकों में जलभराव (ETV Bharat Kota) कोटा. कोटा में शुक्रवार को जमकर मूसलाधार बारिश गिरी और करीब 45 मिनट में 1.59 इंच यानी करीब 40.4 मिली मीटर बारिश हुई. करीब 11:40 बजे शुरू हुई बारिश ने राहत बरसाई. इसके बाद भी छुटपुट बारिश का क्रम लगातार जारी रहा. इस तेज बारिश से गर्मी और उमस से तो फिलहाल लोगों को निजात मिली है, लेकिन शहर के बाजारों और सड़कों के हाल बेहाल हो गए. कई निचली बस्तियों में लबालब पानी भर गया.
गुरुवार को बारिश होने के चलते अधिकतम तापमान में 5.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 31.1 डिग्री सेल्सियस था, जिसमें 2.2 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. जिसके बाद तापमान आज का 28.8 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, आज का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री सेल्सियस रहा है. जल संसाधन विभाग के अधिशासी अभियंता भारतरत्न गौड़ ने बताया कि चंबल नदी में पानी की आवक हुई है. जवाहर सागर बांध का जलस्तर उठ गया और वहां से मशीन के जरिए पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है.
पढ़ें:प्री मानसून की बौछारों से किसानों के खिले चहरे, तापमान में गिरावट से मौसम हुआ सुहावना - Pre monsoon Rain
3500 क्यूसेक पानी की आवक हो रही है, उसी को देखते हुए कोटा बैराज से भी चंबल नदी में एक गेट खोलकर 3799 क्यूसेक पानी की निकासी की गई है, ताकि बैराज के जलस्तर को 853 पर मेंटेन किया जा सके. दूसरी तरफ किसानों को यह बारिश काफी फायदा करने वाली है. उन्हें बुवाई के पहले अपने खेतों में पानी देने की जरूरत नहीं होगी. वर्तमान में किसान खरीफ की फसल के लिए खेतों को तैयार कर रहे हैं. जिसमें यह बारिश मदद करेगी.
पढ़ें:प्रदेश में प्री मानसून की बौछार, राजधानी में 3.7 डिग्री लुढ़का पारा, गंगानगर में 26 एमएम बारिश - WEATHER FORECAST
घरों में घुसा कीचड़ का गंदा पानी: इस तेज बारिश ने नगर निगम कोटा उत्तर और दक्षिण की सफाई व्यवस्था और करोड़ों रुपए से हुई नालों की सफाई की पोल खोल दी. बारिश के बाद चश्मे की बावड़ी, जवाहर नगर व मोहन टॉकीज रोड सहित कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया. यहां से गुजर रहे वाहन भी पानी में बंद हो गए, जिसके चलते वाहन चालकों को भी खासी परेशानी का सामना करना पड़ा. पानी भराव होने की स्थिति में नालियों में जमा गंदा पानी और कीचड़ भी दुकानों और मकान तक पहुंच गया. बारिश के बाद बिजली की व्यवस्था भी गड़बड़ा गई. बारिश शुरू होने के साथ ही लाइनों में फाल्ट होना शुरू हुआ, कई इलाकों में एक से दो घंटे तक बिजली नहीं आई.
पढ़ें:राजधानी जयपुर समेत प्रदेश के कई हिस्सों में हुई बारिश, लोगों को मिली भीषण गर्मी से राहत - Rain In Rajasthan
कलेक्ट्रेट में पेड़ गिरने से वाहनों को नुकसान: इस बारिश के पहले काफी तेज आंधी का दौर भी 20 से 25 मिनट तक चला. कलेक्ट्रेट परिसर की पार्किंग में भी पेड़ की शाखा टूट कर गिर गई. जिसकी चपेट में पार्किंग में खड़े कुछ दुपहिया वाहन चपेट में आ गए. मेडिकल कॉलेज के एमबीएस अस्पताल में भी बारिश के चलते मरीजों और तीमारदारों को खासी परेशानी हुई. अचानक हुई तेज बारिश से अस्पताल में जगह-जगह पर पानी टपकने लगा.
अजमेर में करीब आधा इंच बारिश: शुक्रवार को करीब 25 मिनट तक हुई प्री मानसून की बारिश ने अजमेर में लोगों को गर्मी और उमस से राहत दी. शहर में करीब आधा इंच बारिश हुई. इससे रेलवे स्टेशन, मेडिकल कॉलेज चौराहा, मार्टीण्डल ब्रिज, सूचना केंद्र के सामने आदि क्षेत्रों में सड़कों पर पानी भर गया. बारिश से तापमान में 6 डिग्री गिरावट आ गई. शुक्रवार को दोपहर में अजमेर का तापमान 41 डिग्री था. वहीं शाम को प्री मानसून बारिश से तापमान 5 डिग्री लुढक गया. हालांकि उमस ने पीछा नहीं छोड़ा.