रेवाड़ी:हरियाणा में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है. हरियाणा में शुक्रवार को अचानक से मौसम खराब हो गया. रेवाड़ी में देर शाम जमकर बारिश और ओलावृष्टि हुई. पहले 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से धूल भरी आंधी चली. इसके बाद शहर के कई इलाकों में बारिश और भारी ओलावृष्टि भी हुई है. इस दौरान किसान काफी चिंतित नजर आए. क्योंकि खेत में कटी हुई सरसों की फसल भी रखी हुई है.
ओलावृष्टि से किसानों को नुकसान: रेवाड़ी में हुई भारी ओलावृष्टि से देखते ही देखते कई गांवों में बर्फ की तरह सफेद चादर बिछ गई. ओलावृष्टि के कारण गेहूं की फसल पूरी तरह से जमीन पर ढल गई. ऐसे में किसान काफी मायूस नजर आ रहे हैं. ओलावृष्टि से किसानों का काफी नुकसान हो गया. बताया जा रहा है कि खेतों में खड़ी गेहूं की फसलों को नुकसान पहुंचा है.