दौसा :जिले में लगातार बारिश का दौर जारी है. इसके चलते जिले में कई जगह बाढ़ के हालात बने हुए हैं. ऐसे में मंगलवार को सीएम भजनलाल शर्मा ने जिले के लालसोट उपखंड का हवाई दौरा किया. करीब 2 मिनट तक सीएम का हेलीकॉप्टर लालसोट क्षेत्र के जलभराव वाले क्षेत्र पर मंडराता रहा. सीएम के हवाई दौरे को लेकर जिला कलेक्टर देवेंद्र कुमार यादव और एसपी रंजिता शर्मा सहित जिले के सभी सरकारी अधिकारी लालसोट क्षेत्र में हाई अलर्ट मोड में नजर आए. वहीं, कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना भी मंगलवार को अपने गृह क्षेत्र महुवा विधानसभा में जलभराव वाले क्षेत्रों का दौरा करने के लिए पहुंचे. साथ ही स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन कर जलभराव वाली जगहों से पानी निकासी के निर्देश दिए.
महुवा में 1330 एमएम बारिश :महुवा क्षेत्र के दौरे पर रहे कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीना ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जिले में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश का दौर जारी है. इसके चलते अकेले महुवा विधानसभा क्षेत्र में 1330 एमएम बारिश हुई है. विधानसभा के कई गांवों में और महुवा शहर में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. महुवा शहर में नालियों के ऊपर अतिक्रमण होने के चलते जलभराव की स्थिति बन रही है, जिसके चलते प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर शहर के मुख्य बाजार में हो रहे अतिक्रमण को हटवाकर पानी की निकासी के इंतजाम किए जाएंगे.