छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बेमेतरा में भारी बारिश से शिवनाथ नदी उफान पर, दुर्ग मार्ग बंद - Heavy rain in Bemetara - HEAVY RAIN IN BEMETARA

बेमेतरा में भारी बारिश से शिवनाथ नदी उफान पर है. जिले के निचले इलाकों में पानी भरा हुआ है. इससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. साथ ही भारी बारिश और जलजमाव के कारण दुर्ग मार्ग बंद है. लोगों के घरों, अस्पतालों और दुकानों में पानी भर चुका है.

Shivnath river water level increased
भारी बारिश से शिवनाथ नदी उफान पर (ETV Bharat)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 11, 2024, 11:03 PM IST

बेमेतरा में भारी बारिश से शिवनाथ नदी उफान पर (ETV Bharat)

बेमेतरा: बेमेतरा जिले में बीते दो दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. भारी बारिश से मोगरा बैराज से शिवनाथ नदी में पानी छोड़ने के कारण बेमेतरा में बहने वाले नदी नाले उफान पर हैं. साथ ही नदी नाले में बाढ़ होने से जिले के कई गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. जिले के दर्जनों गांव में बारिश का पानी घुस गया है. इससे निचले क्षेत्र के लोगों को जलजमाव से परेशानी हो रही है.

दुर्ग-बेमेतरा, नांदघाट-भाटापारा मार्ग बंद: शिवनाथ नदी में बाढ़ होने के कारण बेमेतरा से दुर्ग मार्ग बंद हो गया है. साथ ही धमधा के पास पुल डूबा हुआ है. शिवनाथ नदी की कई अन्य सहायक नदी भी उफान पर है, जिसके कारण बेमेतरा से दुर्ग मार्ग सुबह से ही बंद है. इसके अलावा बेमेतरा जिला के नांदघाट से भाटापारा जाने वाले मुख्य मार्ग में अमलडीहा सेमरिया घाट में शिवनाथ नदी में बाढ़ है, जिससे आवागमन बंद है. इसके साथ ही बेमेतरा से बेरला मार्ग में अमोरा घाट का पुल डूबने की वजह से मार्ग अवरूद्ध है. बारिश के कारण जलजमाव होने से आवागमन में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बस्ती और अस्पताल झील में तब्दील :बेमेतरा जिला के देवकर शहर में बहने वाली सुरही नदी ऊफान पर है. इस कारण सुरही नदी का पानी देवकर के रिहायसी इलाकों में भर गया है. यहां लोगों को घर छोड़ना पड़ रहा है. देवकर के बस्ती में देवकर के अस्पताल में और मुख्य बाजार में बारिश का पानी भरने की वजह से देवकर तालाब में तब्दील हो गया है. यहां गली मोहल्ले में बच्चे नहाते नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही कई गणपति पंडालों में भी पानी भर गया है.

बारिश के बाद बाढ़ बनीं आफत, दुर्ग राजनांदगांव रोड ब्लॉक, अलर्ट पर 40 गांव - Road Block due to flood
दंतेवाड़ा एनएमडीसी की खदानों का काला पानी घुसा लोगों के घरों में, महाप्रबंधक कार्यालय का घेराव - Dantewada NMDC mine Black water
दुर्ग में शिवनाथ नदी का जलस्तर बढ़ा, बाढ़ के हालात को लेकर प्रशासन मुस्तैद - Flood in Durg

ABOUT THE AUTHOR

...view details