उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के इन पर्वतीय जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, रहिए सतर्क - WEATHER UPDATE IN UTTARAKHAND

Weather Alert In Uttarakhand उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदलने जा रहा है. राज्य के कुछ जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट है तो वहीं कुछ जिलों में मध्यम से हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. हालांकि राज्य के अधिकतर क्षेत्रों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद लगाई गई है.

Weather Alert In Uttarakhand
उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावनाएं (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 7, 2024, 8:10 AM IST

देहरादून:प्रदेश में मौसम ने करवट बदलते हुए फिर से राज्य के कई क्षेत्रों में बारिश होने के संकेत दिए हैं. खास तौर पर पर्वतीय जनपदों में मौसम विभाग ने बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है. प्रदेश के तीन पर्वतीय जनपदों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है. इसमें चमोली, पौड़ी और बागेश्वर जिला शामिल है. इन तीनों ही जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया हुआ है.

मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार यह तीनों ही जिले बारिश से प्रभावित रहेंगे और इन जिलों में कई क्षेत्रों में भारी बारिश भी देखने को मिलेगी. खास तौर पर बागेश्वर और चमोली जिले में विशेष एहतियात की बरतने की जरूरत है. यात्रा को देखते हुए चमोली जिले में जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा गया है, राज्य में इन दोनों ही जिलों में भारी बारिश पहले भी देखी जाती रही है. ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग ने मौसम के करवट बदलने के साथ ही इन दोनों जिलों के साथ पौड़ी जिले में भी भारी बारिश का अनुमान लगाया है.

राज्य में अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर और हरिद्वार जिले में भी हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. हालांकि इन जिलों में तेज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बावजूद नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को विशेष तौर पर ध्यान देने के लिए कहा जा रहा है. राजधानी देहरादून में भी बदले हुए मौसम का असर दिखाई दिया और शनिवार सुबह के समय आसमान में बादल छाए रहे. वैसे तो राजधानी के लिए मौसम विभाग ने कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. लेकिन मौसम के बदले हुए रूप को देखते हुए राजधानी में भी हल्की बारिश की उम्मीद जताई है.
पढ़ें-वरुणावत पर्वत के बफर जोन में रहने वाले परिवारों के छूटेंगे आशियानें, दूसरी जगह होंगे विस्थापित

ABOUT THE AUTHOR

...view details