छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट, सोमवार से पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बनेगा लो प्रेशर - Heavy rain alert - HEAVY RAIN ALERT
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट एक बार फिर मौसम विभाग ने जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में सोमवार से लो प्रेशर बनेगा. लो प्रेशर बनने से कई जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश होगी जबकी एक दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना बन रही है.
रायपुर: रायपुर सहित दूसरे जिलों में हल्की बदली और तेज धूप की वजह से उमस और गर्मी बढ़ गई है. इस चिलचिलाती गर्मी और धूप की वजह से लोगों की परेशानी भी बढ़ रही है. मौसम विभाग की मानें तो सोमवार को पश्चिम बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर का क्षेत्र बनने की संभावना है. लो प्रेशर बनने के बाद कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती. एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. यही स्थिति अगले 5 दिनों तक बनी रहेगी. भारी बारिश दक्षिण छत्तीसगढ़ में हो सकता है. भारी बारिश को लेकर बस्तर संभाग के जिलों के लिए 24 से 48 घंटे का येलो अलर्ट भी जारी किया है.
भारी बारिश की चेतावनी जारी: मौसम वैज्ञानिक संजय बैरागी ने बताया कि सोमवार 23 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक लो प्रेशर का क्षेत्र बनने की संभावना है. लो प्रेशर का क्षेत्र बनने से प्रदेश के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. बस्तर संभाग के एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है. जैसे ही बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर बनता है. उसके बाद प्रदेश के अनेक स्थानों में हल्की से माध्यम बारिश की स्थिति अगले 5 दिनों तक बनी रहने की संभावना है.
बस्तर के कुछ जिलों के लिए येलो अलर्ट:मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए येलो अलर्ट प्रदेश के बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले के लिए जारी किया है. इन जिलों में एक दो स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. बीते दिनों बीजापुर में हुई मूसलाधार बारिश के चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. बीजापुर में बारिश के चलते बीते दिनों सभी नदी नाले उफान पर थे. बारिश के चलते मौसमी बीमारियों का भी खतरा तेजी से बढ़ा. बारिश के ताजा अलर्ट से एक बार फिर बीजापुर के लोगों की परेशानी बढ़ सकती है.
48 घंटों के लिए अलर्ट जारी: मौसम विभाग ने आने वाले 48 घंटों के लिए येलो अलर्ट प्रदेश के बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर और बीजापुर जिले के लिए जारी किया है. इन जिलों के एक दो जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक इस बार मॉनसून थोड़ी देर से जरुर आया लेकिन पूरे छत्तीसगढ़ में एक्टिव हुआ. बेमेतरा जिले को छोड़ दें तो बाकी सभी जिलों में ठीक ठाक बारिश मौसम विभाग के आंकड़ों में दर्ज हुआ है.
बीजापुर में हुई सबसे ज्यादा बारिश, बेमेतरा में सबसे कम: सर्वाधिक बारिश वाला जिला बीजापुर रहा. बीजापुर जिले में 2314.3 मिमी बारिश रिकार्ड किया गया. बेमेतरा जिले में सबसे कम बारिश 570.3 मिमी दर्ज की गई. राज्य शासन के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से दिए गए आकड़ों के मुताबिक 1 जून 2024 से अब तक राज्य में 1099.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. सरगुजा जिले में 591.3 मिमी, सूरजपुर में 1082.9 मिमी, बलरामपुर में 1627.8 मिमी, जशपुर में 940.2 मिमी, कोरिया में 1065.8 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 1054.4 मिमी औसत बारिश रिकार्ड हुई है.
जिलेवार बारिश के दर्ज आंकड़े
रायपुर जिले में 914.0 मिमी बारिश दर्ज की गई.
बलौदाबाजार में 1137.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.
गरियाबंद में 1024.2 मिमी मिमी वर्षा रिकार्ड की गई.
महासमुंद में 864.2 मिमी बारिश दर्ज की गई.
धमतरी में 979.9 मिमी मिमी वर्षा रिकार्ड की गई.
बिलासपुर में 945.1 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मुंगेली में 1054.8 मिमी मिमी वर्षा रिकार्ड की गई.
रायगढ़ में 992.6 मिमी बारिश दर्ज की गई.
सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 632.6 मिमी मिमी वर्षा रिकार्ड की गई.
जांजगीर-चांपा में 1146.0 मिमी बारिश दर्ज की गई.
सक्ती 976.1 मिमी मिमी वर्षा रिकार्ड की गई.
कोरबा में 1333.9 मिमी बारिश दर्ज की गई.
गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1134.9 मिमी मिमी वर्षा रिकार्ड की गई.
दुर्ग में 631.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी
कबीरधाम जिले में 854.1 मिमी मिमी वर्षा रिकार्ड की गई.
राजनांदगांव में 1090.5 मिमी बारिश दर्ज की गई.
मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1198.3 मिमी मिमी वर्षा रिकार्ड की गई.
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 819.4 मिमी बारिश दर्ज की गई.
बालोद में 1136.3 मिमी मिमी वर्षा रिकार्ड की गई.
बस्तर में 1225.7 मिमी बारिश दर्ज की गई.
कोण्डागांव में 1116.5 मिमी मिमी वर्षा रिकार्ड की गई.
कांकेर में 1363.1 मिमी बारिश दर्ज की गई.
नारायणपुर में 1343.3 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई.
दंतेवाड़ा में 1477.0 मिमी बारिश दर्ज की गई.
सुकमा जिले में 1636.8 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई.
बड़े शहरों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान
रायपुर का अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री तामपान रहा.
माना एयरपोर्ट पर अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री रहा.
बिलासपुर का अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रिकार्ड किया गया.
पेंड्रा रोड का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22.6 डिग्री रहा.
अंबिकापुर का अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री रिकार्ड किया गया.
जगदलपुर का अधिकतम तापमान 32.6 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री रहा.
दुर्ग का अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रिकार्ड किया गया.
राजनादगांव का अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया.