उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी के 60 जिलों में आज से भारी बारिश का अलर्ट, 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, बदायूं में बिजली गिरने से एक की मौत - UP heavy rain alert

यूपी के 60 से अधिक जिलों में अगले 72 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया है. वहीं इस बीच बदायूं में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.

यूपी के 60 से अधिक जिलों में अगले 72 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट.
यूपी के 60 से अधिक जिलों में अगले 72 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट. (photo credit etv bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 27, 2024, 9:14 AM IST

Updated : Jun 27, 2024, 9:29 AM IST

लखनऊ:यूपी के 60 से अधिक जिलों में अगले 72 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट मौसम विज्ञान विभाग ने जारी किया है. इसके साथ ही बिजली गिरने और 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने का अनुमान जताया गया है. वहीं बदायूं में बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई.बिल्सी थाना क्षेत्र के गढ़ोंली गांव में 52 वर्षीय चोखेलाल छत पर बनी झोपड़ी में बैठा था, तभी यह हादसा हुआ.

इन इलाकों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने और बारिश की चेतावनी

देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रवस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर,कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी,ललितपुर एवं आसपास इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट है.

इन जिलों में 40-50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रवस्ती, बहराइच, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं एवं आसपास इलाकों में आंधी का अनुमान है.

इन जिलों में हुई बारिश

बुधवार सुबह 8.30 बजे से लेकर शाम 5.00 बजे तक बरेली में सबसे अधिक बारिश 72 मिमी रिकॉर्ड की गई. इसके अलावा कानपुर नगर में 33, कानपुर देहात में 12, लखीमपुर खीरी में 2, शाहजहांपुर में 20, मुरादाबाद में 5, मेरठ में 4, आगरा में 26 मिली मीटर बारिश दर्ज की गई.

कानपुर में बारिश से मिली राहत

मानसूनी बारिश शुरू होते ही उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान में कमी दर्ज की गई. कानपुर में अधिकतम तापमान में 9 डिग्री सेल्सियस सामान्य से कम रिकॉर्ड किया गया. कानपुर का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बरेली में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो कि सामान्य से 5.5 डिग्री सेल्सियस कम है.

औरैया में बारिश से जलभराव

औरैया में मौसम ने अचानक करवट ली. सुबह से छाई बदली के बाद जमकर बारिश हुई. इससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली. वहीं अचानक हुई तेज बारिश से सदर कोतवाली में जलभराव हो गया.

झांसी में राहत की बारिश

झांसी में बुधवार रात 10 बजे से हुई बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया. वहीं, नगर निगम की नालों की सफाई करने की व्यवस्था की भी 2 घंटे की बारिश ने पोल खोल दी. शहर के कई इलाकों में जलभराव की समस्या एक बार फिर देखी गई.

प्रमुख शहरों का तापमान

लखनऊ:राजधानी में बुधवार को बादलों की आवाज आवाजाही रही. वहीं तेज हवाएं भी चलीं. जिसकी वजह से अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई. अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि सामान्य है. वहीं न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार गुरुवार को लखनऊ में बादल छाए रहेंगे कुछ स्थानों पर गलर-चमक चमक के साथ बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 36 व न्यूनतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

कानपुर :यहां न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है. वहीं अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 9 डिग्री सेल्सियस कम है.

गोरखपुर :गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस कम है.

वाराणसी :वाराणसी में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो सामान्य है.

प्रयागराज :प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है. वहीं अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

मेरठ :मेरठ में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम है.

आगरा :आगरा में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं अधिकतम तापमान 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो सामान्य है.

मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसूनी बारिश शुरू हो चुकी है. आगामी 30 जून तक उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ भारी बारिश जारी रहेगी. इस दौरान गरज चमक के साथ बिजली गिरने तथा 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. आने वाले तीन दिनों तक अधिकतम तापमान में 3 से 6 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान में भी 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की जाएगी.

यह भी पढ़ें :एक बार फिर खुली रामनगरी में विकास की पोल, बारिश से घरों में भरा पानी, बेड-सोफे तैरते नजर आए - Rain in Uttar Pradesh

Last Updated : Jun 27, 2024, 9:29 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details