हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शिमला में हुआ भारी लैंडस्लाइड, रात में घटनास्थल पर पहुंचे CM - Landslide in Shimla

Landslide in Shimla: शिमला में रिपन अस्पताल के पास सर्कुलर रोड पर एक बार फिर भारी लैंडस्लाइड हुआ है. सीएम ने रात में पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया.

LANDSLIDE IN SHIMLA
सीएम ने लैंडस्लाइड का लिया जायजा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Jul 12, 2024, 8:38 AM IST

शिमला:भारी बारिश से शिमला में दीन दयाल उपाध्याय (रिपन) अस्पताल के पास सर्कुलर रोड के साथ निर्माणाधीन पार्किंग के पास भारी लैंडस्लाइड हुआ जिससे लोगों को बरसात में होने वाले नुकसान का डर सताने लगा है.

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने देर रात साढ़े 10 बजे लैंडस्लाइड वाली जगह का निरीक्षण किया ताकि बरसात में पिछली बार की तरह होने वाले नुकसान से बचा जा सके. सीएम के पहुंचने की सूचना मिलने पर प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया था.

शिमला में सर्कुलर रोड पर हुआ भारी लैंडस्लाइड (ETV Bharat)

इसी जगह पर अभी कुछ दिन पहले ही लैंडस्लाइड हुआ था जिससे सड़क पर दरारें आ गई थी. बारिश के कारण दोबारा इसी जगह पर लैंडस्लाइड हुआ है. सीएम सुक्खू ने घटनास्थल पर पहुंचते ही सबसे पहले उपायुक्त अनुपम कश्यप से भूस्खलन होने के कारणों की विस्तृत रिपोर्ट ली जिसके बाद डीसी शिमला को अपनी निगरानी में राहत कार्य को तुरंत पूरा करने के निर्देश जारी किए ताकि बारिश के कारण दोबारा इस तरह की घटना न हो सके.

आपदा से निपटने में एकजुट होकर करें कार्य

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पिछली बरसात से सबक लेते हुए जिला प्रशासन को पूरी योजना के साथ आपदा से निपटने के लिए कार्य करने के निर्देश जारी किए. उन्होंने कहा सभी विभाग एकजुट होकर टीम की तरह अपना कार्य करें.

इस दौरान उन्होंने दोहराया कि प्रदेश सरकार आपदा से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. प्रदेशभर में प्रशासन अलर्ट मोड में है. डीसी ने सीएम सुक्खू को अवगत करवाया कि भूस्खलन से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है.

जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बाधित हुए यातायात को एक तरफ से सुचारू कर दिया है. सड़क के टूट रहे हिस्से को पूरी तरह तिरपाल से कवर किया गया है. इस दौरान एसपी संजीव गांधी ने देते हुए कहा यातायात व्यवस्था को पूरी तरह से सुचारू कर दिया गया है.

हिमाचल में पिछले साल बरसात में आसमान से बरसी आफत को लोग अभी तक भूले नहीं हैं. ऐसे में इस बार मानसून सीजन में मौसम विभाग की ओर से भारी बारिश की चेतावनी जारी किए जाने पर हर किसी के मन में पिछली बरसात में मिले जख्म ताजा हो जाते हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में दो दिन भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया हैं. ऐसे में लोगों को फिर से आपदा का डर सताने लगा है.

ये भी पढ़ें:शिमला में धंस रही जमीन, रिज के पास 15 दुकानों पर मंडराया खतरा, मेयर ने किया अनसेफ जोन घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details