दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में हादसाः बच्चों को ले जा रही बस का एक्सीडेंट, बाइक सवार की मौत- सभी बच्चे सुरक्षित - SCHOOL BUS ACCIDENT IN DELHI - SCHOOL BUS ACCIDENT IN DELHI

Accident in ITO Delhi: दिल्ली के आईटीओ में स्कूल बस की टक्कर बाइक से हो गई. दोनों की रफ्तार तेज होने की वजह से बाइक सवार को गंभीर चोट पहुंची. उसकी मौत हो गई. बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं.

आईटीओ पुलिस
आईटीओ पुलिस

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 12, 2024, 1:08 PM IST

Updated : Apr 12, 2024, 2:43 PM IST

स्कूल बस हादसा

नई दिल्ली : दिल्ली के आईटीओ में एक स्कूल बस और बाइक सवार के बीच जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. बस में सवार सभी बच्चे सुरक्षित हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

दिल्ली पुलिस ने बताया कि शुक्रवार की सुबह को बच्चों से सवार एक स्कूल बस तेज रफ्तार में आ रही थी और तभी सामने से आ रही बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसमें बाइक सवार बुरी तरह से घायल हो गया. बाइक सवार घायल को तुरंत अस्पताल भेज दिया गया. जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस का कहना है कि स्कूल बस की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना भयानक था. स्कूल बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. फिलहाल हमारी टीम इस घटना की जांच शुरू कर दी है. साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि बस ड्राइवर नशे में था या गाड़ी में कोई खराबी थी.

ये भी पढ़ें :दिल्ली के गांधीनगर में कपड़े के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

एक दिन पहले हरियाणा में हुआ था भीषण हादसा
बता दें कि गुरुवार को हरियाणा के महेंद्रगढ़ में एक स्कूली बस पलटने से 6 बच्चों की मौत हो गई थी और 15 बच्चे घायल हो गए थे. बस में कुल 40 बच्चे सवार थे. इस घटना में ड्राइवर के नशे में होने की जानकारी सामने आई. इसके बाद एक अधिकारी को सस्पेंड कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार इस निजी स्कूल के बस का फिटनेस सर्टिफिकेट 2018 में समाप्त हो चुका था, फिर भी बस को स्कूल में बच्चों को लाने-ले जाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था। इस घटना का दोषी मानते हुए स्कूल के सचिव, प्रिंसिपल और बस ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, हरियाणा के परिवहन आयुक्त ने परिवहन विभाग के सहायक सचिव को सस्पेंड कर दिया और जांच के आदेश दिए। इतना ही नहीं राज्य के सभी जिला शिक्षा अधिकारियों कोई निर्देश दिया गया कि राज्य के सभी स्कूलों की गाड़ियों का फिटनेस चेक कराया जाए।

ये भी पढ़ें :बड़ा हादसा टलाः ग्रेटर नोएडा वेस्ट के रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, कुछ दूरी पर था हॉस्पिटल

Last Updated : Apr 12, 2024, 2:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details