बलौदाबाजार :बलौदाबाजार में अपराधियों को कानून का खौफ नहीं रहा. ताजा मामले में अपराधियों का जुलूस निकाला गया.लेकिन इस जुलूस को देखने के बाद आपको यकीन हो जाएगा,कि अपराधी कानून से कैसा खौफ खा रहे हैं. क्योंकि जिन आरोपियों को पुलिस लोगों के बीच लेकर घूमा रही थी,उनके चेहरे पर शिकन के बजाए हंसी थी.
मारपीट के आरोपी के साथ दोस्ताना व्यवहार :आपको बता दें कि जिला आबकारी वेयर हाउस में दो दिन पहले आबकारी उप निरीक्षक जलेश सिंह के साथ मारपीट हुई थी. आपको बता दें कि जलेश सिंह वही अधिकारी हैं जिनकी टोपी उनके मुखबिर ने पहनकर अपनी तस्वीर वायरल की थी. लेकिन उस वक्त भी उपनिरीक्षक जलेश सिंह के ऊपर किसी तरह की कोई कार्रवाई नहीं हुई थी.लेकिन अब जलेश सिंह के साथ ही मारपीट हुई है. जिसकी शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके उसका जुलूस निकाला. ताकि लोगों के दिलों से अपराधियों का डर खत्म किया जा सके.लेकिन आरोपी के इस जुलूस में आरोपी शिवम चौहान पुलिसकर्मियों के साथ ही हंसी ठिठोली करते नजर आया. जिसे देखकर ऐसा लग रहा था जैसे आरोपी अपनी मर्जी से सड़क पर टहलने के लिए निकला हो.लेकिन इस बारे में थाना प्रभारी का कहना है कि पुलिस की कोशिश अपराधियों पर लगाम कसने की है.