नई दिल्ली:राजधानी में मानसून जाने के बाद लोग गर्मी का अहसास कर रहे हैं. वहीं, सुबह और शाम के समय लोगों को सिरहन भी महसूस हो रही है. शुक्रवार सुबह तापमान 23 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, अगले 10 दिनों तक मौसम उमस भरा रहने की संभावना है, जिससे लोगों को अभी गर्मी से राहत मिलती हुई नजर नहीं आ रही है. साथ ही, आसमान साफ रहने की संभावना है. वहीं अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनचम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है.
इससे पहले गुरुवार को न्यूनतम तापमान 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से दो डिग्री सेल्सियस अधिक है. हालांकि आने वाले दिनों में न्यूनतम तापमान के साथ अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, दिल्ली में 15 अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में ठंड दस्तक दे सकती है.
एक्यूआई में मामूली बढ़त: केंद्रीय प्रदूषण एवं नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, शुक्रवार सुबह एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 141 दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर के फरीदाबाद में 90, गुरुग्राम 106, गाजियाबाद में 161, ग्रेटर नोएडा में 141 और नोएडा में एक्यूआई 127 दर्ज किया गया. दिल्ली के इलाकों की बात करें तो अलीपुर में 127, अशोक विहार में 116, बवाना में 163, चांदनी चौक में 112, डीटीयू में 148 और आईजीआई एयरपोर्ट में एक्यूआई 131 दर्ज किया गया.