अमेठी: चिलचिलाती धूप एवं प्रचंड गर्मी अब जानलेवा बन गई है. बताया जा रहा है कि अमेठी में गुरुवार को हीट वेव से दो लोगों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों की शिनाख्त के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. चिकित्सकों ने दोनों युवकों की मौत वजह हीट वेव का प्रभाव ही बताया है. हालांकि पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ भी कहने की बात कह रही है.
अमेठी थाना क्षेत्र के ओझा का पुरवा के पास गुरुवार को एक अधेड़ के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. आननफानन मौके पर पहुंची पुलिस उसके पास से बरामद मोबाइल से उसकी पहचान राजकुमार निवासी ग्राम मोचवा थाना क्षेत्र अमेठी जनपद सुल्तानपुर के रूप में की. इसके बाद पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमेठी पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके पहले गुरुवार को ही सुबह मुसाफिरखाना थाना क्षेत्र के समसेरियन गांव के पास एक युवक के शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान अनवर पुत्र मुख्तार निवासी प्रयागराज थाना सराय इनायत क्षेत्र के हनुमानगंज के रूप में की. बताया जा रहा है कि अनवर लगभग 150 लोगों के जत्थे के साथ पैदल बहराइच के गाजी मियां दरगाह जा रहा था. समसेरियन गांव के पास पहुंचने तेज धूप के कारण अनवर तालाब किनारे छांव में बैठ गया, जहां कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई.