पटनाःबिहार में तापमान बढ़ने से लोगों को अब गर्मी का अहसास होने लगा है. कई जिलों का तापमान 36 डिग्री के पार हो चुका है, जबकि कुछ जिलों में रात के समय तापमान 20 डिग्री पहुंच गया है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस वैशाली और खगड़िया का दर्ज किया गया.
दिन में गर्मी रात में हल्की ठंडःराज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने के कारण तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले कई दिनों से सर्वाधिक अधिकतम तापमान में 7 डिग्री सेल्सियस से 8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में तापमान में और बढ़ोतरी होगी. जल्द ही न्यूनतम तापमान भी बढ़ना शुरू हो जाएगा. जिसके बाद लोगों को गर्मी और ज्यादा सताएगी. कुछ शहरों में तो अभी से ही चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान करने लगी है. हालांकि कि रात के समय लोग गुलाबी ठंड का मजा भी खूब ले रहे हैं.
पिछले 24 घंटे के दौरान तापमानःपिछले 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक तापमान वैशाली और खगड़िया का 36.3 डिग्री सेल्सियस जबकि पटना का 33.4, गया का 32.6, दरभंगा का 22, बक्सर का 34.2, नवादा का 33.8, बेगूसराय का 33.5, जमुई का 33.3, भागलपुर का 34, कटिहार का 32, शेखपुरा का 35.1 डिग्री सेल्सियस औरंगाबाद का 32.3 सिवान का 34.1, छपरा का 33.4, मधुबनी का 35.2, अररिया का 32.4, सुपौल का 34.1, और पूर्णिया का 33.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कई जिलों के लिए बारिश का अलर्टःवहीं मौसम विभाग ने आज शनिवार को कई जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट भी जारी किया है. पटना, वैशाली, भोजपुर, जहानाबाद और अरवल जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. 19-20 मार्च तक इन जिलों में आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने की संभावना है. हालांकि मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में किसी पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना नहीं है, जिस कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी.
ये भी पढ़ेंःदिन में गर्मी रात में ठंड, धीरे-धीरे बदल रहा बिहार का मौसम