उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा के एसएनएमसी में केजीएमयू जैसी मिलेंगी सुविधाएं, सिंतबर से शुरू होगी हार्ट सर्जरी - Heart surgery in SNMC - HEART SURGERY IN SNMC

आगरा में सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी) की एसएस विंग में कैथ लैब (HEART SURGERY IN SNMC) के उपकरण लगाए जा रहे हैं. इसके बाद लखनऊ केजीएमयू के तर्ज पर हृदय रोगियों को हार्ट सर्जरी की सुविधा मिलना शुरू हो जाएगी.

एसएनएमसी की एसएस विंग
एसएनएमसी की एसएस विंग (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 28, 2024, 6:06 PM IST

आगरा :हार्टरोगियों के लिए अच्छी खबर है. मरीजों को अब सर्जरी कराने के लिए दिल्ली, जयपुर या लखनऊ की दौड़ नहीं लगानी होगी. अगले माह से आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज (एसएनएमसी) की सुपर स्पेशियलिटी (एसएस) विंग में हृदय रोगियों की लखनऊ केजीएमयू की तर्ज पर सस्ती दर पर एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी के साथ ही हार्ट की सर्जरी होगी. इतना ही नहीं एसएस विंग के वार्ड में भर्ती मरीज का बेड चार्ज 250 रुपये, आईसीयू में बेड चार्ज महज 1000 रुपये है. विंग में नीदरलैंड से 12 करोड़ रुपये से आए कैथ लैब के उपकरण लगाए जा रहे हैं. इससे सितंबर माह में एसएस विंग की मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर (ओटी) में हार्ट सर्जरी होने की संभावना है.

कैथ लैब के लिए लाए गए उपकरण (Photo credit: ETV Bharat)

बता दें कि, एसएन मेडिकल कॉलेज में प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना से सन् 2019 में 8 मंजिला सुपर स्पेशियलिटी (एसएस) विंग का काम शुरू किया गया था, जो करीब 200 करोड़ की लागत से 2023 में बनकर तैयार हो गई. इसके बाद जुलाई 2023 में एसएस विंग में ओपीडी शुरू की गई. एसएस विंग की आठ मंजिला बिल्डिंग में हार्ट सर्जरी के लिए माड्यूलर ओटी भी तैयार हुई है. अभी तक एसएस विंग में कैथ लैब स्थापित नहीं होने से हार्ट के मरीजों की एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी और हार्ट सर्जरी नहीं हो पा रही थी.

मेडिकल काॅलेज में सुविधाओं का चार्ज
सुविधा का नाम चार्ज रुपये में
डबल वॉल्व रिप्लेसमेंट 8500 रुपये
सिंगल वॉल्व रिप्लेसमेंट 8000 रुपये
ओपन हार्ट सर्जरी एएसडी 8000 रुपये
कोरोनरी आर्टी बाईपास ग्राफ्टिंग 8000 रुपये
एंजियोप्लास्टी 3300 रुपये
एंजियोग्राफी 1600 रुपये
आइसीयू वार्ड में बेड चार्ज 1000 रुपये
सामान्य वार्ड में बेड चार्ज 250 रुपये

केजीएमयू लखनऊ की तरह ही नॉमिनल चार्ज :एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने बताया कि कार्यदायी संस्था एचएलएल इन्फ्राटेक सर्विसेज ने 12 करोड़ की कीमत के नीदरलैंड से कैथ लैब के उपकरण मंगाए हैं, जिन्हें अब सुपर स्पेशियलिटी विंग में स्थापित किया जा रहा है. एसएनएमसी की सुपर स्पेशियलिटी विंग में हार्ट के मरीजों को एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी के साथ ही पेसमेकर, हार्ट सर्जरी की सुविधा भी मिलने लगेगी. यहां पर केजीएमयू लखनऊ की तरह ही नॉमिनल चार्ज तय किए गए हैं. जिससे हर मरीज यहां की सुविधाओं का उपयोग कर सके.

एक नजर एसएस विंग पर
  • 200 करोड़ रुपये की लागत में एसएस विंग बनी.
  • 208 बेड की क्षमता वाली आठ मं​जिला एसएस विंग.
  • 32 बेड आईसीयू के एसएस विंग में निर्धारित हैं.
  • 05 पांच ऑपरेशन थिएटर एसएस विंग में बनाए गए.


ओपीडी में पहुंच रहे 55 से 60 मरीज :एसएनएमसी की एसएस विंग में तैनात हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. बसंत गुप्ता बताते हैं कि अभी तक एसएस विंग में हार्ट की ओपीडी मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को होती थी, जिसमें औसतन रोजाना 50-60 मरीज आते हैं. इनमें से करीब दस मरीज ऐसे होते थे. जिनकी एंजियोग्राफी, एंजियोप्लास्टी करने के साथ ही पेसमेकर लगाने की जरूरत होती है. अब ओपीडी भी हर दिन होगी. इसके साथ ही कैथ लैब शुरू होने से हृदय रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी.

एसएनएमसी में कैथ लैब के लिए लाए गए उपकरण (Photo credit: ETV Bharat)

ये सुविधाएं जल्द होंगी शुरू :उन्होंने बताया किएसएनएमसी की सुपर स्पेशियलिटी विंग में सितंबर माह में चार ऑपरेशन थिएटर शुरू हो जाएंगे. जिससे एंडोक्राइन सर्जरी, एंडोक्रिनोलॉजी, पल्मोनरी एंड क्रिटिकल केयर मेडिसिन, पीडियाट्रिक सर्जरी, मेडिकल ऑकोलॉजी, रुमेटोलॉजी, सर्जिकल ओंकोलॉजी, गेस्ट्रोसर्जरी, यूरोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी, गेस्ट्रो मेडिसिन और सीटीवीएस की भी सुविधा मरीजों को मिलने लगेगी.

एसएनएमसी में कैथ लैब के लिए लाए गए उपकरण (Photo credit: ETV Bharat)



ये मिलेंगी सुविधाएं :उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशियलिटी विंग में पांच ओटी, हार्ट सर्जरी, कैंसर सर्जरी, न्यूरोसर्जरी, पेट और मूत्राशय से जुड़ी 20 से 25 सर्जरी के साथ ही इस विंग में हर दिन तीन से चार एंजियोग्राफी और एंजियोप्लास्टी भी की जाएंगी.

यहां पर 35 सुपर स्पेशियलिस्ट की तैनाती :उन्होंने बताया कि एसएनएमसी की सुपर स्पेशियलिटी विंग में न्यूरोलाजी, मेडिकल गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, कॉर्डियोलॉजी, न्यूरोसर्जरी, यूरोलॉजी, कार्डियोथोरेसिक एंड वैस्कुलर सर्जरी, कैंसर सर्जरी की जाएगी. जिसके लिए 35 सुपर स्पेशियलिस्ट डीएम और एमसीएच की सुपर स्पेशियलिटी विंग में तैनाती की गई है. एसएस विंग की फार्मेसी से लागत मूल्य पर स्टेंट उपलब्ध कराए जाएंगे. चार ओटी और तैयार हो रही हैं. इसके बाद कैंसर, गेस्ट्रो सहित अन्य सर्जरी एसएस विंग में होने लगेगी.

यह भी पढ़ें : आई फ्लू से लाल हो रहीं आंखें, अस्पतालों में बढ़ने लगे मरीज, चिकित्सक बोले- बिना परामर्श के न लें दवाएं

यह भी पढ़ें : गर्मी में स्किन केयर बेहद जरूरी, मगर अपनी स्किन के हिसाब से लगाएं सनस्क्रीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details