झालावाड़. कहते हैं मौत कब कहां और किस रूप में आ जाए, कोई नहीं जानता. अचानक आने वाली मौत के अनगिनत किस्से हमारे सामने कई बार आ भी चुके हैं. हम सबने देखा है क्षण भर में हंसते-गाते कई लोग काल का ग्रास बन जाते हैं. कुछ ऐसा ही वाकया झालावाड़ जिले के मालनवासा गांव में सामने आया है जहां पंचायत राज विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत एक शख्स की भजन संध्या के दौरान नाचते हुए हार्ट अटैक आ जाने से मौत हो गई. अचानक हुए घटनाक्रम से हर कोई हैरान है.
मृतक जोधराज नागर इससे पहले भजनों पर झूम रहे थे तभी अचानक नाचते हुए जमीन पर गिर पड़े. इससे पहले की कोई माजरा समझ पाता, तब तक काफी देर हो चुकी थी और उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जोधराज नागर कोटा जिले के मोई कला में पंचायत राज विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत थे.