राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भजन पर झूमते हुए आया हार्ट अटैक और हो गई मौत - Heart Attack While Dancing - HEART ATTACK WHILE DANCING

Heart Attack In Bhajan Sandhya झालावाड़ के मालनवासा गांव में भजन संध्या के दौरान नाचते हुए हार्ट अटैक आ जाने से एक सरकारी कर्मचारी की मौत हो गई. उसकी मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है.

HEART ATTACK WHILE DANCING
भजनों पर झूमते शख्स को अचानक आया हार्ट अटैक (Social Media)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 17, 2024, 1:41 PM IST

भजनों पर झूमते शख्स को अचानक आया हार्ट अटैक (Social Media)

झालावाड़. कहते हैं मौत कब कहां और किस रूप में आ जाए, कोई नहीं जानता. अचानक आने वाली मौत के अनगिनत किस्से हमारे सामने कई बार आ भी चुके हैं. हम सबने देखा है क्षण भर में हंसते-गाते कई लोग काल का ग्रास बन जाते हैं. कुछ ऐसा ही वाकया झालावाड़ जिले के मालनवासा गांव में सामने आया है जहां पंचायत राज विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत एक शख्स की भजन संध्या के दौरान नाचते हुए हार्ट अटैक आ जाने से मौत हो गई. अचानक हुए घटनाक्रम से हर कोई हैरान है.

मृतक जोधराज नागर इससे पहले भजनों पर झूम रहे थे तभी अचानक नाचते हुए जमीन पर गिर पड़े. इससे पहले की कोई माजरा समझ पाता, तब तक काफी देर हो चुकी थी और उनकी मौत हो चुकी थी. इस घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है. जोधराज नागर कोटा जिले के मोई कला में पंचायत राज विभाग में कनिष्ठ सहायक पद पर कार्यरत थे.

इसे भी पढ़ें-दुल्हन की डोली उठने से पहले चाचा की हार्ट अटैक से मौत, बेटे के गम में दादी ने भी तोड़ा दम

मृतक के परिजन महावीर नामदेव ने बताया कि जोधराज के पैतृक गांव मालनवासा में भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस दौरान ग्रामीण स्टेज पर चढ़ भजनों पर झूम रहे थे. ऐसे में जोधराज भी अपने आप को रोक न पाया और भजनों पर थिरकने लगा. इस बीच वह नाचते-नाचते जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई. उसकी मौत से पूरे गांव में मातम पसरा है. नौजवान बेटे की अचानक मौत से वृद्ध माता-पिता भी सदमे में हैं. उनके एक पुत्र व पुत्री है जो वर्तमान में कोटा में कंपटीशन की तैयारी कर रहे हैं. वहीं उनका एक भाई कांस्टेबल पद पर तैनात है जबकि दो भाई पैतृक गांव में खेती का काम करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details