बिलासपुर :बिलासपुर वार्ड परिसीमन मामले में निगम का तर्क सुनने के बाद हाईकोर्ट ने इसी विषय में दायर अन्य मामलों की एक साथ सुनवाई तय कर दी है. निगम की ओर से अधिवक्ता रणवीर मरहाज ने कहा कि बिलासपुर नगर निगम क्षेत्र में जनसंख्या अनुपात बदलने के कारण परिसीमन किया जा रहा है. साथ ही इस संदर्भ में राज्य शासन ने 29 जुलाई को अधिसूचना भी जारी कर दी है.
क्या है निगम का तर्क :परिसीमन मामले में निगम के वकील ने आंकड़े प्रस्तुत करते हुए कहा कि शहर के वार्डों से झुग्गियां हटाकर अन्य वार्डों में शिफ्ट की गईं हैं. इस प्रक्रिया में 2600 से ज्यादा परिवारों का वार्डों से विस्थापन और व्यवस्थापन हुआ है. जनसंख्या के लिहाज से यह संख्या हजारों में है. इससे वार्डों में जनसंख्या अनुपात कम ज्यादा हुआ. इस कारण परिसीमन जरूरी है ताकि जनसंख्या अनुपात सही हो सके. साथ ही कल 29 जुलाई को राज्य शासन ने परिसीमन की अधिसूचना जारी कर दी है इसलिए इस पर रोक नहीं लगाई जा सकती.तर्क सुनने के बाद कोर्ट ने अन्य मामलों के साथ इस मामले की भी सुनवाई एक साथ रख दी है. अगले सप्ताह प्रकरणों में एक साथ सुनवाई की संभावना है.