बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मुंगेर में पुनर्मतदान संबंधी याचिका पर RJD प्रत्याशी को नहीं मिली राहत, अब 12 सप्ताह बाद होगी सुनवाई - Patna High Court - PATNA HIGH COURT

Munger Lok Sabha Seat: मुंगेर लोकसभा सीट पर दोबारा मतदान नहीं होगा. आरजेडी प्रत्याशी अनीता देवी को पटना उच्च न्यायालय ने फिलहाल कोई राहत नहीं दी. 4 जून को वहां भी वोटों की गिनती होगी.

Munger Lok Sabha Seat
मुंगेर लोकसभा सीट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 3, 2024, 3:35 PM IST

पटना: आरजेडी प्रत्याशी अनीता देवी ने मुंगेर लोकसभा सीट के कई मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान कराने के लिए पटना हाईकोर्ट ने याचिका दाखिल की थी. जिस पर फिलहाल उनको कोई अंतरिम राहत नहीं मिली है. जस्टिस राजीव रंजन प्रसाद अब इस मामले में 12 सप्ताह बाद सुनवाई करेंगे.

याचिका में ये आरोप लगाया गया कि कई मतदान केंद्रों पर सही ढंग से मतदान नहीं हुआ है. साथ ही मतदान की समाप्ति के बाद आवश्यक 17 सी फॉर्म उपलब्ध नहीं कराया गया. इसी को लेकर आरजेडी कैंडिडेट ने अदालत में याचिका दायर कर कई मतदान केंद्रों पर फिर से मतदान कराने की मांग की थी लेकिन कोर्ट ने फिलहाल इस मांग को ठुकरा दिया है. चुनाव आयोग की तरफ से अधिवक्ता सिद्धार्थ प्रसाद ने कोर्ट में पक्ष रखा.

ललन सिंह के खिलाफ बाहुबली की पत्नी:मुंगेर में जेडीयू कैंडिडेट ललन सिंह के सामने आरजेडी की ओर से अनिता देवी चुनाव लड़ रही हैं. वह बाहुबली अशोक महतो की पत्नी हैं. चुनाव से कुछ दिन पहले ही उन्होंने शादी की थी. ललन सिंह 2019 में भी इस सीट से सांसद चुने गए थे. तब उन्होंने बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को हराया था.

13 मई को हुआ था मुंगेर में मतदान:लोकसभा चुनाव के चौथे फेज में मुंगेर सीट पर वोट डाले गए थे. 55 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. चुनाव के दौरान कई जगहों पर झड़प और पथराव की घटना सामने आई थी. अनिता देवी ने अपनी गाड़ी पर हमले का भी आरोप लगाया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details