नई दिल्ली: दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में बुधवार को दिल्ली महिला आयोग में भर्ती अनियमितताओं से जुड़े मामले में आरोपी आम आदमी पार्टी की सांसद स्वाति मालीवाल के खिलाफ दर्ज मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से गवाह का बयान दर्ज नहीं हो सका. स्पेशल जज जीतेंद्र सिंह ने मामले की अगली सुनवाई 4 दिसंबर को करने का आदेश दिया.
सुनवाई के दौरान आज स्वाति मालीवाल की ओर से बताया गया कि वे अमेरिका गई हैं और 29 अक्टूबर को कोर्ट ने उन्हें 2 नवंबर से 15 नवंबर तक अमेरिका जाने की अनुमति दी थी. इसके साथ कोर्ट को बताया गया कि अभियोजन पक्ष के जिस गवाह का आज बयान दर्ज होना था उसकी तबीयत खराब है. उसके बाद कोर्ट ने मामले की सुनवाई टाल दिया. राऊज एवेन्यू कोर्ट ने दिसंबर 2022 में स्वाति मालीवाल समेत चार आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने का आदेश दिया था. स्वाति मालीवाल ने आरोप तय करने के आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. लेकिन, हाईकोर्ट ने मालीवाल की याचिका खारिज कर दी थी.