मथुरा : उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है. दिन के तापमान में भी भारी इजाफा देखने को मिल रहा है. तापमान में करीब 47 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी देखी गई है. जनपद के मंदिरों में दर्शन करने के लिए हजारों श्रद्धालु का आगमन हो रहा है. वहीं, मंगलवार को वृंदावन स्थित मंदिर में भंडारे का प्रसाद खाने से पश्चिम बंगाल से आए करीब एक दर्जन श्रद्धालु बीमार हो गए. श्रद्धालुओं को उपचार के लिए वृंदावन जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची है.
फूड प्वाॅइजनिंग के शिकार हुए श्रद्धालु :मंगलवार को वृंदावन स्थित परिक्रमा मार्ग राधा रमन निवास में भंडारे का प्रसाद खाकर 10 श्रद्धालु बीमार हो गए. श्रद्धालुओं की तबीयत बिगड़ने के बाद आनन-फानन में सभी को उपचार के लिए वृंदावन जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के मुताबिक, पश्चिम बंगाल से बस में 60 से अधिक श्रद्धालु मंदिरों के दर्शन करने के लिए रविवार को वृंदावन पहुंचे थे. मंगलवार को कुछ श्रद्धालु भंडारे का प्रसाद खा रहे थे कि अचानक उल्टी और दस्त शुरू हो गए. तभी उनको उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुंची हुई है.
भीषण गर्मी का प्रकोप जारी :उत्तर भारत में फिलहाल मानसून ना आने के कारण गर्मी का प्रकोप जारी है. दिन के तापमान में भी बढ़ोतर देखी जा रही है. वहीं, बिजली कटौती के कारण लोग गर्मी से परेशान हैं. जनपद के प्रमुख मंदिरों में वीकेंड हॉलीडे पर श्रद्धालुओं की संख्या में कोई कमी नहीं हो रही है. गर्मी अधिक पड़ने के कारण श्रद्धालु बीमार हो रहे हैं. वृंदावन परिक्रमा मार्ग में स्थित फूड प्वाॅइजनिंग की घटना की सूचना मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची है.