झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

एसएनएमएमसीएच में कुव्यवस्था देखकर भड़के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी, अधीक्षक को लगाई फटकार - MINISTER IRFAN ANSARI

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी धनबाद के एनएमएमसीएच पहुंचे. जहां उन्होंने पूरे अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. वहां की कुव्यवस्था देखकर उन्होंने नाराजगी जताई.

Health Minister Irfan Ansari
निरीक्षण के दौरान मंत्री इरफान अंसारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 16, 2025, 5:04 PM IST

धनबाद: स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह और रांची से आए डॉक्टरों की टीम के साथ एसएनएमएमसीएच पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अस्पताल के डॉक्टरों के साथ बैठक भी की. डॉक्टरों के साथ बैठक के बाद मंत्री इरफान अंसारी ने अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मंत्री को अस्पताल में कमियां मिलीं. जिसके बाद उन्होंने अधीक्षक को फटकार भी लगाई.

सबसे पहले मंत्री ने इमरजेंसी परिसर स्थित महिला वार्ड का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों से बात की और उनका हालचाल जाना. उन्होंने मरीजों से जानकारी ली कि डॉक्टर आते हैं या नहीं. महिला वार्ड में बेड पर अच्छी क्वालिटी की चादर नहीं मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई. बेड की स्थिति देख वे भड़क गए. मंत्री ने ओपीडी का भी निरीक्षण किया. वे ओपीडी के ऑर्थो वार्ड में घुसे. यहां की दुर्दशा देख भड़क उठे. उन्होंने एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक संजय कुमार चौरसिया को बुलाया और उन्हें फटकार भी लगाई.

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने एसएनएमएमसीएच का किया निरीक्षण (Etv Bharat)

मंत्री इरफान अंसारी ने अधीक्षक से कहा कि ऐसी स्थिति में कौन आएगा. हम इतना खर्च करते हैं, और उसके बाद यह हाल है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बनने के बाद पहली बार एसएनएमएमसीएच का निरीक्षण करने आया हूं. यह बहुत पुराना अस्पताल है. सभी लोग लगे हुए हैं, अस्पताल को थोड़ा ठीक करने की जरूरत है. थोड़ी सफाई की जरूरत है. हम इसे बेहतर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं. यहां मरीज इलाज के लिए आते हैं. लेकिन उन्हें तुरंत यहां से रेफर कर दिया जाता है. ऐसा नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल की अनदेखी अच्छी बात नहीं है. यहां यही हो रहा है. सभी डॉक्टर हमारे हैं और नाम प्राइवेट अस्पताल का हो रहा है. हम ऐसा नहीं होने देंगे. निरीक्षण के दौरान हम व्यवस्था से संतुष्ट नहीं हैं. लेकिन हम यहां आए हैं, हम इस व्यवस्था को ठीक करेंगे.

उन्होंने कहा कि संथाल परगना के लोगों को जल्द ही सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल की सौगात मिलेगी. खरमास 14 तारीख तक था. अब ऑपरेशन इरफान अंसारी शुरू हो गया है. इस दौरान उन्होंने करोड़ों की लागत से बने सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल की स्थिति का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल को चालू करने की समय सीमा तय कर दी गई है. डॉक्टरों की कमी को दूर कर और सभी कमियों को दूर कर छह माह के अंदर सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल को चालू कर दिया जाएगा.

धनबाद में आउटसोर्सिंग में किसी भी तरह की हिंसक झड़प के बारे में उन्होंने कहा कि हम धनबाद में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि हमारे राज्य में कोयला उत्खनन होता है. लेकिन हमें इसका टैक्स नहीं मिलता. धनबाद हमारा है, लेकिन केंद्र सरकार कोयले पर राज करती है. उनकी पुलिस और अधिकारियों ने धनबाद को लूट का अड्डा बना दिया है. जमीन हमारी है, कोयला हमारा है, लोग हमारे हैं और मैनपावर भाजपा का है. यह नहीं चलने दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें:

स्वास्थ्य मंत्री ने ऐसा क्या कह दिया कि तालियों की आवाज से गूंज उठा रिम्स ऑडिटोरियम, क्यों झूम उठे भविष्य के डॉक्टर्स

कांग्रेस भवन में जनता दरबारः स्वास्थ्य मंत्री ने सुनी फरियाद, कहा- दोषी पर होगी कार्रवाई

हाथ में आला और मरीजों पर नजर, कुछ इस तरह रिम्स का जायजा लेते नजर आए स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details