राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जैसलमेर में गजेन्द्र सिंह खींवसर ने ली चिकित्सा अधिकारियों की बैठक, जानें क्या दिए निर्देश - MEETING OF MEDICAL OFFICERS

चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने जैसलमेर में चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए कई अहम घोषणा की.

चिकित्सा अधिकारियों की बैठक
चिकित्सा अधिकारियों की बैठक (फोटो ईटीवी भारत जैसलमेर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 23, 2024, 1:18 PM IST

जैसलमेर.स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि जैसलमेर जिले की भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए बजट में कोई कमी नहीं की जाएगी. उन्होंने ने यह भी कहा कि जिले में एएनएम के रिक्त पदों को शीघ्र ही भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी.

चिकित्सा मंत्री खींवसर ने जैसलमेर के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में चिकित्सा अधिकारियों की बैठक में यह जानकारी दी. बैठक में विधायक छोटूसिंह भाटी, पूर्व विधायक डॉ. जितेन्द्र सिंह, जिला कलक्टर प्रताप सिंह, उप निदेशक डॉ. आदित्य कुमार, और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेन्द्र कुमार पालीवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. स्वास्थ्य मंत्री ने यह भी बताया कि पोर्टल के माध्यम से विशेषज्ञ चिकित्सकों सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों की पोस्टिंग की गई है. उन्होंने कहा कि यदि किसी ने कामकाज नहीं संभाला है, तो इसकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दी जाए ताकि उचित कार्रवाई की जा सके.

चिकित्सा मंत्री ने ली चिकित्सा अधिकारियों की बैठक (वीडियो ईटीवी भारत जैसलमेर)

पढ़ें: कैंसर इंस्टीट्यूट मामले में चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर बोले- रिपोर्ट आने पर होगी सख्त कार्रवाई - CANCER INSTITUTE CASE

इसके अलावा, चिकित्सा मंत्री ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सा सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों के रिक्त पदों को शीघ्र ही भरे जाने का आश्वासन दिया. साथ ही, टेलीमेडिसिन उपकरणों की स्थापना और दूर-दराज क्षेत्रों में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा इलाज की सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.

उन्होंने जिले में एफआरयू यूनिट की स्थिति की जानकारी ली और बताया कि जिले में रामगढ, मोहनगढ और सांकडा में तीन एफआरयू यूनिट संचालित हैं, लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सकों के पद रिक्त हैं, जिन्हें शीघ्र भरा जाएगा. मंत्री ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी और प्रमुख चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि वे जिले की चिकित्सा सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए आवश्यक चिकित्सा उपकरणों की सूची शीघ्र उपलब्ध कराएं. इसके अलावा, उप स्वास्थ्य केन्द्रों और स्वास्थ्य केन्द्रों के सुदृढ़ीकरण के लिए भी योजना बनाई जाए ताकि बजट की व्यवस्था की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details