रामानुजगंज के लिए स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान, इन सुविधाओं से लैस होगा अस्पताल - Balrampur News - BALRAMPUR NEWS
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने रामानुजगंज के लिए बड़ा ऐलान किया है. स्वास्थ्य मंत्री ने रामानुजगंज में जल्द ब्लड बैंक और डायलिसिस की सुविधा देने की घोषणा की है. देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग दर्शन करने जाने के दौरान रामानुजगंज में स्वास्थ्य मंत्री ने यह घोषणा की है.
रामानुजगंज में स्वास्थ्य मंत्री (ETV Bharat Chhattisgarh)
स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा ऐलान (ETV Bharat Chhattisgarh)
बलरामपुर : छत्तीसगढ़ सरकार में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल गुरुवार को देवघर स्थित ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने रवाना हुए. देवघर जाने के दौरान स्वास्थ्य मंत्री कुछ समय के लिए रामानुजगंज में रूके. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के दौरान स्वास्थ्य से संबंधित अहम सुविधाओं को लेकर बड़ी घोषणा की.
जल्द मिलेगी ब्लड बैंक और डायलिसिस की सुविधा : रामानुजगंज के पंडित दीनदयाल मांगलिक भवन में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल का स्वागत किया गया. इस दौरान रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ब्लड बैंक और डायलिसिस की सुविधा नहीं होने का मुद्दा स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष रखा गया. इसके सवाल पर जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री ने डायलिसिस और ब्लड बैंक के यूनिट लगाने की घोषणा की.
"डायलिसिस और ब्लड बैंक दोनों की सुविधा के लिए मैं आश्वस्त करता हूं और घोषणा करता हूं कि दो डायलिसिस यूनिट और ब्लड बैंक जल्द यहां स्थापना किया जाएगा. इसके लिए जो भी आवश्यक कार्रवाई है, उसे पूर्ण करके दो-तीन महीने में ब्लड बैंक की स्थापना कराएंगे." - श्याम बिहारी जायसवाल, स्वास्थ्य मंत्री, छत्तीसगढ़
कांवड़ियों की सेवा के लिए की गई व्यवस्था : सावन माह के दौरान इस साल भी रामानुजगंज में कांवड़िया की सेवा के लिए आयोजन किया गया. कांवड़िया सेवा समिति के संयोजक और रामानुजगंज नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि समाज के सहयोग से हर साल सावन महीने में कांवड़ियों की सेवा के लिए आयोजन होता है. छत्तीसगढ़ सहित अन्य राज्यों से आए हुए भगवान शिव के भक्तों के भोजन और रूकने की व्यवस्था की जाती है.