रांची: देशभर में पहले और दूसरे चरण में मतदान में वोटिंग प्रतिशत काफी कम देखने को मिली थी. इसे लेकर चुनाव आयोग काफी चिंतित है. चुनाव आयोग ने प्रशासन को वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव उपाय करने का निर्देश दिया है. वहीं वोटिंग कम होने के पीछे सबसे बड़ा कारण गर्मी बताया जा रहा है. चिलचिलाती धूप में लोग मतदान करने के लिए घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.
25 मई को रांची में मतदान
वहीं झारखंड में लोकसभा चुनाव चार चरणों में होना है. जिसमें 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को चुनाव होना है. रांची में तीसरे चरण में 25 मई को चुनाव होगा. ऐसे में उस समय और भी अधिक गर्मी पड़ने की संभावना है. ऐसे में चुनाव आयोग और प्रशासन काफी चिंतित है.
स्वास्थ्य विभाग की ओर से किए गए हैं खास इंतजाम
जिला प्रशासन ने स्वास्थ्य विभाग को भी अपने स्तर से मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करने का निर्देश दिया है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से 25 मई के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं.
रांची के सभी बूथों पर मेडिकल टीम रहेगी तैनात
इस संबंध में रांची के सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि रांची के सभी बूथों पर मेडिकल की टीम तैनात रहेगी. उन्होंने बताया कि मतदान के दिन क्लस्टर भी बनाए जा रहे हैं, जो कई पोलिंग बूथों से जुड़े रहेंगे. बूथों पर डॉक्टरों की भी तैनाती रहेगी. इसके अलावा सभी पोलिंग बूथ पर प्राइमरी दवा भी रखी जाएगी. जैसे ओआरएस के घोल, पारासिटामोल आदि.
सिविल सर्जन डॉक्टर प्रभात कुमार ने बताया कि जिस तरह से प्रचंड गर्मी पड़ रही है ऐसे में यह कहना गलत नहीं है कि वोटिंग के दिन चिलचिलाती धूप मतदाताओं को परेशान कर सकती है. इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने एंबुलेंस और दवाओं के इंतजाम पहले ही कर दिए हैं.
पोलिंग बूथों पर जरूरी दवाईयां भी उपलब्ध रहेगी