अनूपगढ़.जिले में सोमवार को एसीबी ने स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम (ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर) को रिश्वत लेते पकड़ लिया. आरोपी बीपीएम ने संविदाकर्मी को ड्यूटी पर लगाने के लिए 18 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी. इसमें से आठ हजार रुपए उसने पहले ही ले लिए थे.
एसीबी के डीवाईएसपी वेदप्रकाश लखोटिया ने बताया कि जिले की घड़साना मंडी में स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अजय सोनी को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर ने महिला एएनएम किरणदीप कौर को संविदाकर्मी की ड्यूटी पर लगाने की एवज में रिश्वत की मांग की थी. लखोटिया ने बताया कि किरणदीप कौर पत्नी संदीप सिंह एएनएम के पद पर संविदा पर घड़साना ब्लॉक के गांव 2 आर के एम लगी थी. उसका अनुबंध गत मार्च में समाप्त हो गया था. राज्य सरकार ने 24 अप्रैल को अनुबंध जारी रखने के आदेश जारी किए थे.
देखें:दूदू कलेक्टर-पटवारी रिश्वत केस : जांच कर रहे एसीबी के एएसपी सुरेंद्र सिंह एपीओ, गृह विभाग ने जारी किए आदेश
डीएसपी ने बताया कि 25 अप्रैल को किरणदीप कौर व उसका पति संदीप सिंह घड़साना ब्लॉक के स्वास्थ्य विभाग बीपीएम अजय कुमार से मिले तो उसने डयूटी ज्वाइन नहीं करवाई. अजय कुमार ने डयूटी ज्वाइन कराने के लिए किरणदीप कौर के पति संदीप सिंह से 18 हजार रुपए रिश्वत की मांग की. उसी दिन इसकी शिकायत संदीप सिंह ने एसीबी में की. एसीबी ने शिकायत मिलने पर संदीप सिंह को अजय कुमार के पास भिजवाकर रिश्वत मांगने का सत्यापन करवाया गया. डीएसपी लखोटिया ने बताया कि सत्यापन के दौरान अजय कुमार ने 18 हजार रुपए रिश्वत लेना तय किया. इसके तहत किरणदीप कौर से 8 हजार रुपए अग्रिम ले लिए और 10 हजार रुपए बाद में लेने की बात हुई. उन्होंने बताया कि इस मामले में मंगलवार को संदीप सिंह को शेष 10 हजार रुपए की राशि देने के लिए अजय कुमार के पास भेजा गया. वहां जैसे आरोपी अजय कुमार ने दस हजार रुपए लिए, उसे एसीबी ने पकड़ लिया. सीआई विजेंद्र सीला की टीम उसके निवास की तलाशी ले रही है.