लखनऊ :स्लम एरिया के बजाय पॉश इलाके में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने के मामले में अपर निदेशक (एडी) ने सीएमओ से जवाब मांगा है. शहर में मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर 108 वेलनेस सेंटर खुलने हैं. यह सभी सेंटर स्लम एरिया में खोले जाने का प्राविधान है. जिसका मकसद जरूरतमंद लोगों को उनके घर के पास विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा इलाज उपलब्ध कराना है. लेकिन, जिम्मेदार अफसरों ने सेंटर खुलवाने में नियमों की अनदेखी की है. स्लम एरिया की बजाए पॉश कॉलोनियों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलवा दिए हैं. पॉश कॉलोनी में रहने वाले लोग इन केंद्रों पर इलाज के लिए बेहद कम जा रहे हैं.
इन केंद्रों की हुई शिकायत : नियमों की अनदेखी करते हुए खोले गए सेंटरों की शिकायत भी की गई है. त्रिवेणी नगर पीएचसी का संचालन सीएमओ दफ्तर के तत्कालीन डिप्टी सीएमओ की ससुराल में खुला है. उनकी पत्नी डब्लूएचओ में कार्यरत हैं. वहीं, सीएमओ दफ्तर में तैनात रहे डिप्टी सीएमओ ने चिनहट स्थित अपने घर पर एक केंद्र खुलवाया है. इसी तरह आशियाना पॉश कॉलोनी में पूर्व मंत्री घर पर भी एक केंद्र खुला है. इस मामले को लेकर आईजीआरएस पर शिकायत हुई है. वहीं, एडी ऑफिस से सीएमओ आफिस को पत्र भेजकर इन केंद्रों के बारे में जवाब मांगा गया है.