उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

झुग्गी झोपड़ियों में खुलने थे 'मोहल्ला क्लीनिक', अफसरों ने रिश्तेदारों-करीबियों के घर में खुलवा दिए - Health and wellness centers - HEALTH AND WELLNESS CENTERS

यूपी में मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर कई हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HEALTH AND WELLNESS CENTERS) खोले गए थे. लेकिन, राजधानी में कई जगहों पर नियम की अनदेखी कर सेंटर खोले गए हैं.

स्वास्थ्य भवन
स्वास्थ्य भवन (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 24, 2024, 1:47 PM IST

लखनऊ :स्लम एरिया के बजाय पॉश इलाके में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खोलने के मामले में अपर निदेशक (एडी) ने सीएमओ से जवाब मांगा है. शहर में मोहल्ला क्लीनिक की तर्ज पर 108 वेलनेस सेंटर खुलने हैं. यह सभी सेंटर स्लम एरिया में खोले जाने का प्राविधान है. जिसका मकसद जरूरतमंद लोगों को उनके घर के पास विशेषज्ञ डॉक्टर द्वारा इलाज उपलब्ध कराना है. लेकिन, जिम्मेदार अफसरों ने सेंटर खुलवाने में नियमों की अनदेखी की है. स्लम एरिया की बजाए पॉश कॉलोनियों में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलवा दिए हैं. पॉश कॉलोनी में रहने वाले लोग इन केंद्रों पर इलाज के लिए बेहद कम जा रहे हैं.


इन केंद्रों की हुई शिकायत : नियमों की अनदेखी करते हुए खोले गए सेंटरों की शिकायत भी की गई है. त्रिवेणी नगर पीएचसी का संचालन सीएमओ दफ्तर के तत्कालीन डिप्टी सीएमओ की ससुराल में खुला है. उनकी पत्नी डब्लूएचओ में कार्यरत हैं. वहीं, सीएमओ दफ्तर में तैनात रहे डिप्टी सीएमओ ने चिनहट स्थित अपने घर पर एक केंद्र खुलवाया है. इसी तरह आशियाना पॉश कॉलोनी में पूर्व मंत्री घर पर भी एक केंद्र खुला है. इस मामले को लेकर आईजीआरएस पर शिकायत हुई है. वहीं, एडी ऑफिस से सीएमओ आफिस को पत्र भेजकर इन केंद्रों के बारे में जवाब मांगा गया है.

इस मामले में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के नोडल डॉ. बीएन यादव का कहना है कि मुझे अभी जल्द ही नोडल बनाया गया है. केंद्र आवंटन मामले में जानकारी नहीं है. मामले को दिखाकर केंद्रों को जल्द ही स्लम एरिया में शिफ्ट कराया जाएगा.

यह भी पढ़ें ; UP BUDGET 2024 : 16 जिलों में नए मेडिकल कॉलेज और 1600 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर खुलेंगे

यह भी पढ़ें ; हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर भी होगी एचआईवी स्कीनिंग, प्रतियोगिता के माध्यम से किया जाएगा जागरूक

ABOUT THE AUTHOR

...view details