उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कासगंज में ट्रैक्टर और पिकअप में टक्कर, 27 घायल, तीन की हालत गंभीर - ACCIDENT IN KASGANJ

कासगंज अतरौली मार्ग पर हुआ हादसा. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

कासगंज में हादसाम
कासगंज में हादसा (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

कासगंज:जिले में बुधवार देर रात ट्रैक्टर और पिकअप में आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई. इसमें चार बच्चों सहित 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तत्काल कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है.

जानकारी के अनुसार, कासगंज जिले के ढोलना थाना क्षेत्र के अंतर्गत कासगंज अतरौली मार्ग पर ग्राम नगला साधु के निकट बुधवार देर रात ट्रैक्टर और पिकअप में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इससे पिकअप और ट्रैक्टर में सवार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों ने तत्काल घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को कासगंज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

मौके पर मौजूद अरविंद ने बताया कि थाना ढोलना क्षेत्र के गांव फिरोजपुर के रहने वाले लोग पिकअप में सवार होकर जनपद अलीगढ़ के अतरौली थाना क्षेत्र में आयोजित किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे, तभी सामने से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रैक्टर और पिकअप में जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इसमें 4 बच्चों सहित 27 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

कासगंज के जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक संजीव सक्सेना ने बताया कि देर रात ट्रैक्टर और पिकअप की टक्कर में 27 लोग घायल हुए हैं. कुछ लोगों के सिर में चोट लगने की वजह से हालत गंभीर है. हम प्रयास कर रहे हैं कि उनका यहीं पर इलाज हो सके और किसी को रेफर ना करना पड़े, लेकिन अगर हम स्थिति को कंट्रोल नहीं कर पाते हैं तो गंभीर रूप से घायल उन मरीजों को अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर करेंगे.

घायलों में जयमाला, धनदेवी, लवकुश, रजत, प्रेमकिशोर, श्रीदेवी, उर्मिला, करिश्मा, सुनीता, ज्योति, प्रेमलता, सरोज, सुमित, आशू, मानती, स्वागत, महाराज, तेजसिंह, सावित्री, योगेश, मीना सहित 27 लोग शामिल हैं. इनमें से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details