चंडीगढ़ :हरियाणा में जल्द नए आईएएस अधिकारी बनने वाले हैं. हरियाणा सिविल सर्विस के अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के पद पर प्रमोशन मिलने वाला है. राज्य सरकार की सीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. जानकारी के मुताबिक सरकार के इस कदम से 27 एचसीएस अधिकारियों की आईएएस पद पर पदोन्नति होगी.
पदोन्नत करने की मंजूरी :जानकारी के मुताबिक कमेटी ने हरियाणा सिविल सर्विस के 2002 से 2004 बैच तक के अधिकारियों को आईएएस कैडर में पदोन्नत करने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब सरकार की तरफ से इसकी जानकारी केंद्रीय लोक सेवा आयोग को भेजी जाएगी. हालांकि 2002 बैच के अधिकारियों की प्रमोशन के संबंध में सरकार ने पहले भी लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा था.
केस दर्ज होने पर फंसा था पेंच : लेकिन उस दौरान एसीबी ने एचसीएस अधिकारियों की भर्ती के मामले में उस वक्त के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ ही अन्यों के खिलाफ केस दर्ज किया था. जबकि उस वक्त के चयनित उम्मीदवारों को भी पार्टी बनाया गया था. इसी वजह से पदोन्नति पर केंद्रीय लोकसेवा आयोग ने कोई फैसला नहीं लिया था, और राज्य सरकार की इस पर टिप्पणी मांगी थी. अब सरकार ने कानूनी राय के लेने के बाद 2002 बैच के हरियाणा सिविल सर्विस के अधिकारियों को आईएएस कैडर में पदोन्नत करने की सहमति दे दी है.