हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में जल्द होगी HCS अधिकारियों की पदोन्नति, 27 एचसीएस बनेंगे IAS! - HARYANA HCS OFFICERS PROMOTION

हरियाणा में जल्द एचसीएस अफसरों की पदोन्नति होने वाली है. बताया जा रहा है कि 27 एचसीएस आईएएस अफसर बनेंगे.

HCS officers will be promoted soon in Haryana 27 HCS will become IAS
हरियाणा में जल्द होगी HCS अधिकारियों की पदोन्नति (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 26, 2025, 10:00 PM IST

चंडीगढ़ :हरियाणा में जल्द नए आईएएस अधिकारी बनने वाले हैं. हरियाणा सिविल सर्विस के अधिकारियों को भारतीय प्रशासनिक सेवा के पद पर प्रमोशन मिलने वाला है. राज्य सरकार की सीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी ने इसके लिए मंजूरी दे दी है. जानकारी के मुताबिक सरकार के इस कदम से 27 एचसीएस अधिकारियों की आईएएस पद पर पदोन्नति होगी.

पदोन्नत करने की मंजूरी :जानकारी के मुताबिक कमेटी ने हरियाणा सिविल सर्विस के 2002 से 2004 बैच तक के अधिकारियों को आईएएस कैडर में पदोन्नत करने की मंजूरी दे दी है, जिसके बाद अब सरकार की तरफ से इसकी जानकारी केंद्रीय लोक सेवा आयोग को भेजी जाएगी. हालांकि 2002 बैच के अधिकारियों की प्रमोशन के संबंध में सरकार ने पहले भी लोक सेवा आयोग को प्रस्ताव भेजा था.

केस दर्ज होने पर फंसा था पेंच : लेकिन उस दौरान एसीबी ने एचसीएस अधिकारियों की भर्ती के मामले में उस वक्त के अध्यक्ष और सदस्यों के साथ ही अन्यों के खिलाफ केस दर्ज किया था. जबकि उस वक्त के चयनित उम्मीदवारों को भी पार्टी बनाया गया था. इसी वजह से पदोन्नति पर केंद्रीय लोकसेवा आयोग ने कोई फैसला नहीं लिया था, और राज्य सरकार की इस पर टिप्पणी मांगी थी. अब सरकार ने कानूनी राय के लेने के बाद 2002 बैच के हरियाणा सिविल सर्विस के अधिकारियों को आईएएस कैडर में पदोन्नत करने की सहमति दे दी है.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :हरियाणा में एचएसवीपी प्लॉट धारकों की बल्ले-बल्ले, सरकार ने दिया सुनहरा मौका, फौरन करें अप्लाई

ये भी पढ़ें :कब्ज से हैं परेशान तो इन नुस्खों को अपनाएं, इग्नोर करेंगे तो समस्या हो सकती है गंभीर

ये भी पढ़ें :हरियाणा की शादी में लहंगे पर लड़ाई, दुल्हन ने बारात लौटाई, जमकर हुई हाथापाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details