हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

HBSE Exam 2025 : हरियाणा में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी हुई डेटशीट, जानिए कब से होंगी परीक्षाएं ?

HBSE Exam 2025 : हरियाणा में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी हो चुकी है. जानिए कब से होंगी परीक्षाएं ?

HBSE Exam 2025 Datesheet released for 10th and 12th board exams in Haryana know when will the exams be held
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए जारी हुई डेटशीट (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 30, 2024, 4:14 PM IST

HBSE Exam 2025 :हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. जानिए कि कब से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली है.

एग्जाम की डेटशीट जारी :हरियाणा में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी ख़बर है. हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने सेकेंडरी यानि कक्षा 10वीं और सीनियर सेकेंडरी यानि कक्षा 12वीं की एग्जाम डेटशीट जारी कर दी है. जो छात्र हरियाणा में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर डेटशीट के नोटिस को चेक भी कर सकते हैं.

कब से होंगी परीक्षाएं ? :हरियाणा बोर्ड की डेटशीट के मुताबिक 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 15 मार्च 2025 को समाप्त होगी. वहीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 26 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 28 मार्च 2025 को समाप्त होगी.

जारी हुई डेटशीट (Etv Bharat)

एग्जाम की रजिस्ट्रेशन की डेट : हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों को भी आगे बढ़ा दिया है. बोर्ड एग्जाम देने के इच्छुक छात्र अब 3 दिसंबर 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे. वहीं 3 दिसंबर बीतने के बाद भी आवेदन फॉर्म भरे जा सकेंगे लेकिन इसके लिए स्टूडेंट्स को लेट फीस का भुगतान करना होगा.

हरियाणा बोर्ड की रजिस्ट्रेशन फीस :हरियाणा बोर्ड की 10वीं कक्षा की रजिस्ट्रेशन फीस की बात करें तो ये कुल 950 रुपए है, जिसमें से 800 रुपए परीक्षा फीस, 50 रुपए माइग्रेशन फीस और 100 रुपए प्रैक्टिकल परीक्षा की फीस इसमें शामिल है. वहीं अगर 12वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस की बात करें तो ये कुल 1150 रुपए है, जिसमें से 950 रुपए परीक्षा फीस, 100 रुपए माइग्रेशन फीस और 100 रुपए प्रैक्टिकल परीक्षा फीस है. नियमित वरिष्ठ माध्यमिक उम्मीदवारों के लिए अतिरिक्त विषयों के लिए शुल्क 200 रुपए निर्धारित है. ज्यादा जानकारी के लिए आप बीएसईएच की आधिकारिक वेबसाइट https://bseh.org.in/पर जा सकते हैं.

हरियाणा समेत देश की ताजा ख़बरें पढ़ने के लिए ईटीवी भारत ऐप डाउनलोड करें. यहां आपको मिलेंगी तमाम बड़ी ख़बरें, हर बड़ा अपडेट, वो भी सबसे सटीक और डिटेल एनालिसिस के साथ - Download App

ये भी पढ़ें :कैथल में CID इंस्पेक्टर ने ट्रैफिक SHO को दे डाली धमकी!, बेटे का चालान काटने पर भड़के

ये भी पढ़ें :हरियाणा के स्कूल में छात्रा ने निगला ज़हर, स्कूल में मचा हड़कंप, दौड़ते-भागते ले जाया गया अस्पताल

ये भी पढ़ें :हरियाणा का वो मंदिर जहां जाने से घबराती हैं महिलाएं, जानिए क्यों नहीं करना चाहती भगवान के दर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details