HBSE Exam 2025 :हरियाणा माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. जानिए कि कब से बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने वाली है.
एग्जाम की डेटशीट जारी :हरियाणा में बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बड़ी ख़बर है. हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने सेकेंडरी यानि कक्षा 10वीं और सीनियर सेकेंडरी यानि कक्षा 12वीं की एग्जाम डेटशीट जारी कर दी है. जो छात्र हरियाणा में बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं, वे हरियाणा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर डेटशीट के नोटिस को चेक भी कर सकते हैं.
कब से होंगी परीक्षाएं ? :हरियाणा बोर्ड की डेटशीट के मुताबिक 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 15 मार्च 2025 को समाप्त होगी. वहीं 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 26 फरवरी 2025 से शुरू होगी और 28 मार्च 2025 को समाप्त होगी.
एग्जाम की रजिस्ट्रेशन की डेट : हरियाणा बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों को भी आगे बढ़ा दिया है. बोर्ड एग्जाम देने के इच्छुक छात्र अब 3 दिसंबर 2024 तक अपना रजिस्ट्रेशन करवा पाएंगे. वहीं 3 दिसंबर बीतने के बाद भी आवेदन फॉर्म भरे जा सकेंगे लेकिन इसके लिए स्टूडेंट्स को लेट फीस का भुगतान करना होगा.