गिरिडीह: हजारीबाग प्रक्षेत्र के डीआईजी सुनील भास्कर ने गिरिडीह कोर्ट परिसर की सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया. डीआईजी ने एसपी डॉ. बिमल कुमार के साथ कोर्ट परिसर के अलावा अग्निशमन विभाग का भी दौरा कर वहां की स्थिति की जानकारी ली.
गुरुवार को डीआईजी सबसे पहले अग्निशमन विभाग पहुंचे. उन्होंने वहां खड़ी अग्निशमन गाड़ियों की स्थिति देखी. यह भी देखा कि आग पर कितनी जल्दी काबू पा लिया जाता है. उपलब्ध उपकरण त्वरित राहत पहुंचा पाते हैं या नहीं. यहां का निरीक्षण करने के बाद डीआईजी ने आवश्यक निर्देश दिए.
इसके बाद डीआईजी एसपी के साथ गिरिडीह कोर्ट परिसर पहुंचे. यहां उन्होंने गेट नंबर एक का निरीक्षण किया, सीसीटीवी कैमरे देखे. डीआईजी ने यहां मौजूद मेजर से सुरक्षा संबंधी जानकारी ली. इसके बाद वे गेट नंबर दो पर पहुंचे. यहां एक महिला कांस्टेबल तैनात मिलीं. यहां मेजर से पूछताछ की गई तो पता चला कि मेटल डिटेक्टर से अंदर आने वाले सभी लोगों की जांच महिला कांस्टेबल ही करती हैं.
डीआईजी ने जब पूछा कि महिला कांस्टेबल ने स्पेशल ब्रांच से प्रशिक्षण लिया है या नहीं तो पता चला कि महिला कांस्टेबल ने प्रशिक्षण नहीं लिया है. डीआईजी ने नाराजगी जताते हुए व्यवस्था में सुधार लाने का सख्त निर्देश दिया. इसके बाद उन्होंने गेट नंबर तीन का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए.