झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हजारीबाग वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, लूरंगा जंगल से डंप किया गया 128 टन अवैध कोयला जब्त - Illegal coal business - ILLEGAL COAL BUSINESS

Illegal coal business in Hazaribag. हजारीबाग वन विभाग ने लुरंगा जंगल में डंप किए गए 128 टन कोयले को जब्त किया है. वन विभाग इस अवैध कारोबार में शामिल लोगों की पहचान करने में जुट गई है.

Illegal coal business in Hazaribag
Illegal coal business in Hazaribag

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 14, 2024, 6:51 AM IST

सहायक वन प्रमंडल पदाधिकारी का बयान

हजारीबाग: जिले के बड़कागांव वन क्षेत्र अंतर्गत लुरूंगा जंगल से वन विभाग ने छापेमारी कर 128 टन अवैध कोयला जब्त किया है. कोयले को बाहर भेजने की तैयारी थी. सहायक वन प्रमंडल पदाधिकारी एके परमार और प्रभारी रेंजर कमलेश कुमार सिंह के नेतृत्व में यह छापेमारी की गई. विभाग इस मामले में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है.

बरामद कोयले को वन विभाग ने 22 ट्रैक्टर और हाईवा के माध्यम से बड़कागांव वन विश्रामागार में डंप किया है. सहायक वन प्रमंडल पदाधिकारी एके परमार ने बताया कि वन प्रमंडल पदाधिकारी हजारीबाग को गुप्त सूचना मिली थी कि इंदिरा-पसरिया जंगल से बड़े पैमाने पर अवैध कोयला खनन कर लुरंगा जंगल में डंप किया गया है. साथ ही कोयला बाहर भेजने की तैयारी की जा रही है.

इस सूचना के बाद शनिवार की सुबह वन प्रमंडल पदाधिकारी सबा अहमद के निर्देश पर लुरूंगा में करीब 10 बजे छापेमारी शुरू की गई. इस दौरान दो जगहों से डंप किये गये कोयले को जब्त कर लिया गया. फिर वहां से हाईवा और 22 ट्रैक्टर के माध्यम से कोयला बड़कागांव वन विश्रामागार लाया गया है.

उन्होंने बताया कि इस धंधे में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. अवैध कारोबार में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. छापेमारी अभियान में प्रभारी वनपाल अजय कुमार यादव, विनोद बेसरा, मृणाल भास्कर, जगन्नाथ रजवार, केशव महतो, कृष्णा प्रसाद महतो, नाजिर हुसैन, महेश दास, संतोष रजक समेत बड़ी संख्या में सदर क्षेत्र के वनकर्मी शामिल थे.

यह भी पढ़ें:अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक साथ 15 हाइवा जब्त - Illegal mining in Khunti

यह भी पढ़ें:गिरिडीह में अवैध कोयला के कारोबार का भंडाफोड़, भारी मात्रा में डंप अवैध कोयला जब्त

यह भी पढ़ें:अंधेरे में कोयला लोड कर रहे थे तस्कर, मालवाहक धराया, पिता-पुत्र के साथ चार बने नामजद

ABOUT THE AUTHOR

...view details