हजारीबागः ईटीवी भारत की खबर का असर हजारीबाग में हुआ है. हजारीबाग उपायुक्त ने सोमवार को ईटीवी भारत में प्रकाशित खबर पर संज्ञान लिया है. इसके साथ ही इस मामले में जांच के भी आदेश डीसी के द्वारा दिए गये हैं.
ईटीवी भारत की खबरः सरकारी स्कूल में धार्मिक चिन्ह लगाने को लेकर डीसी ने दिये जांच के आदेश (ETV Bharat) सरकारी स्कूल की जमीन का अतिक्रमण कर परिसर में विशेष धार्मिक प्रतीक चिन्ह लगा दिया गया था. इसको लेकर खबर ईटीवी भारत में प्रमुखता के साथ प्रकाशित की गयी थी. यह खबर सामने आने के बाद डीसी ने पूरे मामले को लेकर जांच के आदेश दिए हैं, साथ ही साथ यह भी स्पष्ट किया है कि कोई भी व्यक्ति गलत करने की कोशिश करेगा तो उस पर कार्रवाई भी होगी. सदर प्रखंड के अनुमंडल पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को शांतिपूर्ण ढंग से हल करने के लिए आदेश निर्गत किया गया है. डीसी ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी और सदर अंचल पदाधिकारी को जांच कर अपडेट करने को कहा है.
क्या है मामला
जिला में सदर प्रखंड के नव प्राथमिक विद्यालय मरियम टोली के परिसर का अतिक्रमण किया गया. इसके साथ ही विद्यालय परिसर में एक खास धर्म का प्रतीक चिन्ह भी स्थापित किया गया. इतना ही नहीं स्कूल कैंपस में ही चबूतरा बनाकर प्रतिमा भी स्थापित करने की तैयारी की जा रही थी. यह स्कूल जिला मुख्यालय से महज दो किलोमीटर की दूरी पर है और शहर के वार्ड नंबर पांच में आता है.
नव प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को जब वे स्कूल आए तो वहां परिसर में ही धार्मिक प्रतीक चिन्ह लगाया हुआ देखा. इसकी सूचना उन्होंने स्थानीय थाना, सदर अंचल अधिकारी और शिक्षा विभाग को दी है ताकि अतिक्रमण हटाया जा सके. उन्होंने कहा कि पिछले 4 साल से विद्यालय में सेवा दे रहा हूं लेकिन कभी-भी धार्मिक चिन्ह स्कूल परिसर में लगा हुआ नहीं देखा. यहां अचानक से मिट्टी खोदकर प्रतीक चिन्ह लगा दिया गया. दूसरी ओर ग्रामीणों की दलील है कि स्कूल से पहले से ही यहां पर प्रतीक चिन्ह था बारिश के कारण वो गिर गया था. जिसे दोबारा वहां पर स्थापित किया गया.
इसे भी पढ़ें- सरकारी स्कूल परिसर में लगा दिया धार्मिक प्रतीक चिन्ह, शिक्षक ने कार्रवाई की लगाई गुहार - Religious symbol in school
इसे भी पढ़ें- अवैध बीड़ी पत्ता कारोबारियों पर कार्रवाईः ईटीवी भारत की खबर पर वन विभाग का संज्ञान, पलामू टाइगर रिजर्व के इलाके में चल रहा था धंधा - ETV Bharat Impact
इसे भी पढ़ें- ईटीवी भारत की खबर पर डीसी ने लिया एक्शन, 24 घंटे के अंदर बिछमरवा गांव की समस्या का हुआ समाधान, ग्रामीणों ने कहा धन्यवाद - ETV Bharat Impact