महाराजगंज: यूपी के महाराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र के सुंडी घाट के पास कुछ दिन पहले क्राइम ब्रांच के अधिकारी बनकर आए बदमाशों ने एक युवक से हवाला का रुपया लूट लिया था. बुधवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने ही क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया था.
एसओजी और पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि दूसरा भागते हुए घायल हुआ है. पुलिस ने बदमाशों के पास से दो तमंचा, कारतूस, लग्जरी कार और लूट के 16 लख रुपए भी बरामद किए हैं. मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाश गोरखपुर के रहने वाले हैं, जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.
पुलिस के मुठभेड़ में घायल दोनों बदमाशों ने बीते दिनों नौतनवा कस्बे में कुशीनगर से हवाला का पैसा लेकर आ रहे युवक के साथ क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर लूट की घटना को अंजाम दिया था. युवक ने बताया था कि उसके साथ 5 लाख की लूट हुई थी. पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई थी.