गोरखपुर: मंगलवार को जिले में हवाला का 50 लाख रुपए लूटने के मामले में आरोपी सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया था. अब हवाला के कारोबार को लेकर यह माना जा रहा है कि गोरखपुर इसका बड़ा केंद्र हो गया है. नेपाल सीमा पर इसका कारोबार खूब फल फूल रहा है, जिसमें गोरखपुर के व्यापारी और जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं.
दरोगा की गिरफ्तारी से पुराने मामले चर्चा में
बता दें कि सब इंस्पेक्टर आलोक कुमार सिंह जिस व्यापारी से हवाला के पैसे लूटे थे, वह उसे लेकर नेपाल जा रहा था. इसके पहले भी हवाला के रुपए कई बार गोरखपुर और उसके आसपास के क्षेत्र में पकड़े गए हैं, लेकिन ताजा मामला ने दो बिंदुओं पर सबका ध्यान विशेष रूप से खींचा है. एक तो यह कि शहर के कुछ व्यापारी, कुछ माननीयों के साथ इसमें मिलकर कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं. रुपए के लेनदेन गोरखपुर से नेपाल के बीच हो रहे हैं तो, वहीं, कहीं न कहीं पुलिस भी इसमें शामिल है. अब आलोक सिंह की गिरफ्तारी से पुराने मामले भी चर्चा में हैं.
टैक्स से बचने के लिए हवाला का लेनदेन
बता दें कि हवाला का कारोबार जीएसटी के लागू होने के बाद बढ़ा है. टैक्स से बचने के लिए कारोबारी हवाला के जरिए रुपए का लेनदेन कर रहे हैं. इसके बदले में एजेंट 5 से 7 फीसदी कमीशन ले लेता है. वहीं, पिछले दिनों हवाला कारोबार से जुड़े जो मामले पुलिस की धर पकड़ में आए हैं, जो वह कुछ ऐसा ही संकेत दे रहे हैं. 20 फरवरी 2024 को महाराजगंज जिले के नौतनवा में एक मामला सामने आया था, जिसमें एक व्यक्ति ने 5 लाख रुपए लूटे जाने की सूचना पुलिस को दी थी. जब बदमाश पकड़े गए तो, पता चला कि बैग में 35 लख रुपए थे. मतलब लूट और रुपए की बरामदगी में इतना बड़ा अंतर था कि उस रुपए का स्पष्टीकरण नहीं मिल सका और वह हवाला के नेटवर्क से जुड़ा हुआ था.
बदमाशों ने 10 अक्टूबर को अभिमन्यु को मारी थी गोली
इसी प्रकार 10 अक्टूबर 2023 को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने बृजमनगंज कस्बे में गोरखपुर के निवासी अभिमन्यु यादव को घेरकर गोली मार दिया और उसके पास रखा रुपयों से भरा बैंग छीन लिया. अभिमन्यु इस मामले में दो लाख रुपए की लूट होने की जानकारी दिया, जबकि बैग में 70 लाख रुपए बरामद हुए थे. वही, 24 नवंबर 2022 को नौतनवा के आजाद वर्मा से गोरखपुर के मनीराम रेलवे क्रॉसिंग के पास 60 लाख रुपए लूट लिए थे. वहीं, पुलिस ने इस घटना के बाद मुनीम को ही प्रताड़ित करना शुरू कर दिया और एक दिन बाद 4 लाख लूटे जाने का मुकदमा दर्ज हुआ.
वहीं, एक दूसरी घटना में 31 दिसंबर 2020 को मनीराम रेलवे क्रॉसिंग पर ही नौतनवा के रहने वाले व्यापारी से मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने लूट का प्रयास किया. लूट में असफल होने पर बदमाशों ने व्यापारी को गोली मार दी. उसके पास से भी जो लाखों रुपए बरामद हुए, उसका भी कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं मिला. इन घटनाओं से पुलिस को जो सबूत मिले थे, वह इस बात की ओर इशारा कर रहे थे कि सीमा पर दुकान चलाने वाले सदस्यों तक हवाला के एजेंट रुपए पहुंचा रहे हैं.
जनप्रतिनिधि भी शामिल
वहीं, मंगलवार 9 अप्रैल 2024 को गोरखपुर में ऐसे ही हवाला का कारोबारी पुलिस सब इंस्पेक्टर की गिरफ्त में आया था. इसके पास से 85 लख रुपए बरामद हुए थे और दरोगा ने इसमें से 50 लख रुपए डकार लिए थे, लेकिन जब पुलिस के बड़े अधिकारियों तक इसकी शिकायत हुई तो, यह मामला सामने आया. इसको लेकर व्यापारी ने बताया कि वह इस पैसे को नेपाल पहुंचाने जा रहा था, जिसमें एक जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं. जनप्रतिनिधि का नाम फिलहाल तो नहीं सामने आया है, लेकिन पुलिस इस मामले में देर से ही उनका नाम जरूर उजागर करेगी.
यह भी पढ़ें : गोरखपुर में दरोगा पर हवाला के 50 लाख रुपए हड़पने का आरोप, वापस मांगने पर कहा- भाग जाओ नहीं तो कर दूंगा एनकाउंटर - Inspector Accused Of Embezzling