उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हाथरस सत्संग हादसा ; भोले बाबा के दरबार में एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान - Hathras Satsang incident

हाथरस सत्संग हादसे (Hathras Satsang incident) में हाथरस के सोखना गांव के एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई है. बुधवार को तीनों शवों को अग्नि देते समय पूरे गांव के लोग मौजूद रहे. पूर गांव में मातमी माहौल है.

हाथरस सत्संग हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत.
हाथरस सत्संग हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत. (Photo Credit-Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 4, 2024, 7:55 AM IST

Updated : Jul 4, 2024, 11:09 AM IST

हाथरस सत्संग हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत. (Video Credit-Etv Bharat)

हाथरस :हाथरस के सिकंदराराऊ के मुगलगढ़ी में आयोजित सत्संग के समापन के समय मची भगदड़ में करीब सवा सौ लोगों की जान गई है. इसमें हाथरस के एक ही परिवार ने तीन लोगों को खोया है. परिवार के तीनों सदस्यों का अंतिम संस्कार एक साथ हुआ तो परिजनों के साथ पूरे गांव में मातम का माहौल हो गया.

हाथरस के गांव सोखना के विनोद कुमार की मां जयवती (70), पत्नी राजकुमारी (42) और बेटी भूमि (9) सिकंदराराऊ में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में मंगलवार को गई थीं. मंगलवार शाम को हुई भगदड़ में तीनों के मारे जाने की सूचना मिली थी. बुधवार दोपहर बाद तीनों शवों का एक साथ अंतिम संस्कार हुआ. एक ही परिवार की दादी, पुत्रवधू और पोती की मौत होने से गांव में माहौल काफी गमगीन बना हुआ है. एक साथ तीन लोगों को खोने से विनोद बेहाल है. वह कुछ सोच और समझ में नहीं पा रहा है.





हाथरस जिले की तहसील सिकंदराराऊ के गांव रतिभानपुर मुग़लगढ़ी में भोले बाबा के सत्संग के दौरान हुए हादसे में मरने वालों की संख्या करीब 125 पार हो गई है. इस हादसे के बाद राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के तमाम नेताओं ने दुख जताया है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को हाथरस पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और वह घटना स्थल पर भी गई थे. शाम को डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक भी हाथरस जिला अस्पताल पहुंचे थे. शासन ने हादसे में मरने वाले और घायलों को आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.

Last Updated : Jul 4, 2024, 11:09 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details