आगरा: हाथरस के सिकंदराराऊ के गांव फुलरई मुगलगढ़ी में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के सत्संग में भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई. हाथरस के बाद आगरा के सैंया और सिकंदरा थाना क्षेत्र में नारायण साकार विश्व हरि भोले बाबा के सत्संग होने थे. जो हाथरस से भी बड़े आयोजन थे. जिसके लिए आयोजकों ने अनुमति ले ली थी. मगर, हाथरस हादसे के बाद आगरा पुलिस प्रशासन ने मंगलवार देर रात सत्संग की अनुमति को निरस्त कर दिया.
बता दें कि, आगरा में नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा के लाखों अनुयायी हैं. आगरा में हर साल भोले बाबा का विशाल सत्संग होता है. जिसमें आगरा के साथ ही राजस्थान और मप्र के अनुयायी भी शामिल होने आते हैं. आगरा में पहले कोठी मीना बाजार में सत्संग होता था. मगर, यहां पर अनुयायियों की संख्या अधिक होने लगी तो शहर के बाहर शास्त्रीपुरम में सत्संग होने लगा है.
दरअसल, भोले बाबा का आगरा के सैंया थाना क्षेत्र में ग्वालियर रोड पर नगला केसरी में विशाल सत्संग होना था. जिसे अनुयायियों ने मानव पावन महापर्व नाम दिया है. इस सत्संग के लिए करीब 40 बीघा जमीन पर पंडाल लगाया जाना था. जिसकी तैयारी अंतिम चरण में थी. पास के ही रिसॉर्ट में भोले बाबा के रुकने की व्यवस्था की गई थी.
भोले बाबा के मानव पावन महापर्व कार्यक्रम चार जुलाई से 11 जुलाई तक चलता. मगर, हाथरस हादसे के बाद पुलिस ने सत्संग की अनुमति निरस्त कर दी. इसके बाद शास्त्रीपुरम में जेसीबी चौराहा के पास मैदान में 13 से 23 जुलाई तक भोले बाबा का सत्संग होना प्रस्तावित था. इसके लिए भी आगरा कमिश्नरेट पुलिस से अनुमति ले ली गई थी. इस सत्संग कार्यक्रम को लेकर तैयारी चल रही थीं.