हिसार:स्टेज ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने 5 साल पूरे कर लिए हैं. इस मौके पर प्लेटफॉर्म ने फिल्म "विदेशी बहू" का प्रीमियर सनसिटी थिएटर हिसार में आयोजित करवाया. प्रीमियर के दौरान परंपरागत तरीके से हरियाणवी ढोल के खुड़के के साथ "विदेशी बहू" की स्टार कास्ट, निर्माता और निदेशक मोहित भारती धूम धड़ाके के साथ शो में पहुंचे. इस फिल्म के राइटर कवि इंद्रजीत हैं. फिल्म "विदेशी बहू" में हरियाणवी बोली में कॉमेडी का बेस्ट तड़का है.
ओटीटी पर बॉलीवुड फिल्मों को देगी टक्कर : स्टेज एप्प ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली इस फिल्म में मुख्य किरदार नवीन नारू का है. नवीन ने इस फिल्म में आजाद का रोल अदा किया है. फिल्म में मूल रूप से रशियन ईरीना विदेशी बहू का किरदार निभाती नजर आएंगी. हरियाणवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली फिल्म बॉलीवुड की फिल्मों को टक्कर दे सकती है. फिल्म में इरीना ने हरियाणवी बोलने के लिए भी काफी मेहनत की है. पहली बार किसी हरियाणवी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर विदेशी बहू अपनी भाषा और व्यवहार को लेकर चर्चा में है.
फिल्म में कॉमेडी और इमोशन का तड़का: फिल्म की शुरुआत एक विदेशी बहू का हरियाणवी घर में प्रवेश से होती है. इसके बाद पारिवारिक झगड़ा शुरू हो जाता है. फिल्म में हर किरदार का काम बेहतरीन है. इस फिल्म में कॉमेडी और इमोशन का ऐसा तड़का है कि हर कोई इस फिल्म को परिवार के साथ बैठकर देख सकता है. हरियाणा के कई नामचीन कलाकारों ने फिल्म में किरदार निभाया है. हीरो के बड़े भाई का रोल हरियाणवी कलाकार राजकुमार धनखड़ ने निभाया है. वहीं, बुआ का रोल अर्चना सुहासिनी ने अदा किया है. इसके साथ ही फिल्म में रामबीर आर्यन जैसे मंजे हुए कलाकार की कॉमेडी लोगों को फिल्म में बांधे रखने का काम करेगी.
विदेशी बहू की एंट्री के बाद शुरू होता है ड्रामा: फिल्म "विदेशी बहू" में मुख्य किरदार निभाने वाले नवीन नारू आजाद का किरदार निभा रहे हैं, उनके पिता शेर सिंह अंग्रेजों और अंग्रेजी चीजों के खिलाफ हैं. घर में किसी भी तरह का वेस्टर्न सामान उनके घर में इस्तेमाल नहीं होता है. ऐसे में जब आजाद विदेशी बहू लेकर आता है, तो घर में विदेशी बहू को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाता. इसके बाद फिल्म में असली ड्रामा शुरू होता है. विदेशी बहू के हरियाणवी डायलॉग दर्शकों को अपना मुरीद बना देंगे.