हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणवी छोरी का कमाल, वर्ल्ड मिलिट्री कुश्ती चैंपियनशिप में पहलवान ज्योति ने जीता गोल्ड

हरियाणवी छोरी ज्योति सिहाग ने आर्मिया में आयोजित वर्ल्ड मिलिट्री कुश्ती चैंपियनशिप में गोल्ड जीता है.

Haryana Wrestler Jyoti sihag won gold
पहलवान ज्योति ने जीता गोल्ड (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Nov 24, 2024, 9:39 AM IST

हिसार:आर्मेयिा में आयोजित विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में महिला पहलवान ज्योति सिहाग ने स्वर्ण पदक जीता है. ज्योति ने मगोलिया की पहलवान को (10-0) हरा कर र्स्वण पदक हासिल किया है. ज्योति ने सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में रजत पदक और एशिया चैपियनशिप में रजत पदक हासिल किया है. साथ ही ज्योति राष्ट्रीय स्तर पर 10 पदक हालिस कर चुकी हैं. इसी साल मार्च माह में ज्योति ने खेल कोटे के तहत मिलट्री में नौकरी हासिल की है. वह बंगलुरु में हवलदार के पद पर काम कर रही है. पहली बार में ही ज्योति ने गोल्डन दाव लगाया है.

पहले भी इंटरनेशनल खेल चुकी है ज्योति:जानकारी के मुताबिक 25 साल की ज्योति ने 12 साल पहले सिसाय में अल्टीयस पब्लिक स्कूल में कोच संजय सिहाग के पास कुश्ती सीखी. यही से उसने अपने करियर की शुरुआत की थी. आज ज्योति पदक जीतकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक अपने नाम किया है. फिलहाल ज्योति साई में कोच राजेश नांदल, सियानंद दहिया, कृष्ण पूनिया, प्रदीप खारिया, सुनील कुमार, सूबेदार कृष्ण कुमार के पास अभ्यास कर रही है. ज्योति अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 1 रजत और 1 कांस्य पदक हासिल कर चुकी हैं.

ये हैं ज्योति की उपलब्धियां:

  • एशिया चैंपियनशिप में जीत चुकी हैं रजत पदक
  • ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में जीत चुकी हैं स्वर्ण पदक
  • सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में हासिल किया था रजत पदक
  • राष्ट्रीय स्तर पर 10 पदक कर चुकी हैं हासिल

ये भी पढ़ें:अमेरिका में भारत ने धड़ाधड़ जीते 17 मेडल, रोहतक के खिलाड़ियों ने कर दिया कमाल

ये भी पढ़ें:हरियाणवी छोरे सुमित ने किया कमाल, अंडर-19 बॉक्सिंग चैंपियनशिप में जीता ब्रॉन्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details