हिसार:हरियाणा के बेटियों ने फिर कमाल किया है. दरअसल, रांची में हुई 14वीं हॉकी इंडिया जूनियर महिला राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हरियाणा की हॉकी टीम ने ओडिशा को 4-3 से हराकर कांस्य पदक जीता. पदक मिलने के बाद महिला हॉकी खिलाड़ियों में खुशी की लहर है. वहीं, हरियाणा में जश्न का माहौल है. टीम के कोच आजाद मलिक ने परिनजों व खिलाड़ियों को बधाई दी है. हरियाणा टीम में शामिल शशिखासा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.
वहीं, कोच आजाद मलिक ने बताया कि रांची में महिला जूनियर हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें हरियाणा की टीम ने भी हिस्सा लिया. पहला गोल सोनीपत की खिलाड़ी सैजल ने किया. जबकि दूसरा गोल हिसार की शशिखासा ने किया. सूट आऊट में सैलजा ने तीसरा, सोनीपत की रितिका ने चौथा गोल करके बढ़त बनाई. हिसार के गोलकीपर सिमरन, कीर्ति मलिक, मनीषा, सावी भरेती टीम में शामिल रही. टीम के साथ असिस्टेंट कोच दिलबाग और फिजियो रोहित अहलावत साथ गए थे.