चंडीगढ़: हरियाणा में शनिवार से ठंड में बढ़त देखने को मिलेगी. अब दिन के समय भी ठंड से लोगों का सामना होगा. पश्चिमी विक्षोभ के कारण हरियाणा में धुंध और बादल छाए रहने की संभावना है. धुंध को लेकर मौसम विभाग ने 15 जिलों में पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है. इस बीच दिन में लोगों को ठंड लगेगी. हालांकि कई क्षेत्रों में सूर्य की तपिश भी लोग महसूस करेंगे.
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर: पश्चिमी विक्षोभ का प्रदेश में हल्का असर देखने को मिलेगा. फिलहाल हरियाणा में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार को हिसार में तापमान 6 डिग्री तो सोनीपत में 5.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. ऐसे में अगले दो दिनों में रात के तापमान में चढ़ाव देखने को मिलेगा. दिन के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकता है.
प्रदेश में शुक्रवार तक उत्तर और उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चल रही है. इसके चलते रात के तापमान में गिरावट हुई है. वहीं, बुधवार देर रात हवाएं चलने से रात का तापमान 9.9 डिग्री से नीचे गिर कर 6 डिग्री तक पहुंच गया है. 7 दिसंबर से एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से हवा का रूख बदलेगा. उत्तर पूर्वी हवाएं हल्की गति से चलने की संभावना है. ऐसे में 7-8 दिसंबर को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा. -मौसम वैज्ञानिक