चंडीगढ़:हरियाणा में क्रिसमस पर्व लोग बारिश के बीच मना रहे हैं. प्रदेश में कड़ाके की ठंड के बीच सुबह-शाम कोहरा देखने को मिल रहा है. बारिश और बफीर्ली हवाओं के कारण पारे में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इस बीच मंगलवार रात से बारिश फिर से शुरू हो गई है. कई शहरों में बारिश के कारण ठंड और भी बढ़ गई है. मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर ओले गिरने की संभावना जताई है. साथ ही कोहरे और शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी कर दिया है. वहीं, प्रदेश के कई शहरों में एयर क्वालिटी इंडेक्स भी बेहद खराब दर्ज किया गया है.
शीतलहर और कोहरे का अलर्ट: आईएमडी चंडीगढ़ ने प्रदेश के 16 जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. इसके साथ ही 48 घंटे तक बारिश की संभावना जताई है. इस दौरान कई शहरों में शीतलहर के साथ ओले को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, महेंद्रगढ़,पानीपत, सिरसा फरीदाबाद और सोनीपत में कोहरे का अलर्ट जारी किया है. बात अगर पिछले दो दिनों से हुई बारिश की करें तो प्रदेश में औसतन 1.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. 1 से 24 दिसंबर तक 2.2 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो सामान्य से 44 फीसद कम है. बात अगर तापमान की करें तो मंगलवार को यमुनानगर में सबसे अधिक तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, हिसार में सबसे कम 7.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.