चंडीगढ़/जींद/फरीदाबाद/ नूंह: हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण बुधवार को कई जिलों में बारिश हुई. देर रात भी कुछ क्षेत्रों में बारिश होती रही. मौसम विभाग ने गुरुवार को भी कई जिलों में बारिश की संभावना जताई है. साथ ही 9 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट और 14 जिलों में धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है. इस बीच शीतलहर चलने से ठंड और भी बढ़ने के आसार हैं.
आज भी होगी बारिश:मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण बादल छाए रहेंगे. बुधवार के बाद आज गुरुवार को भी बारिश होगी. साथ ही कई जगहों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है. इससे रात के तापमान में गिरावट आएगी. साथ ही मौसम उतार-चढाव बना रहेगा. कोहरा और धुंध के साथ शीतलहर चलने से लोगों को फिलहाल ठंड से राहत नहीं मिलेगी. वहीं, कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से वाहनों की आवाजाही प्रभावित होगी.
हिसार रहा सबसे ठंडा:आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो हरियाणा के हिसार में बुधवार को सबसे कम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि सबसे अधिक सिरसा में 20.4 डिग्री सेलिसयस तापमान दर्ज किया गया. बुधवार को कई क्षेत्रों में बारिश और शीतलहर के कारण तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिला. साथ ही प्रदेश में बारिश के कारण ठंड में भी इजाफा हुआ है.
एक्यूआई फिर हुआ खराब:बढ़ती ठंड और बदलते मौसम के बीच एक बार फिर कुछ क्षेत्रों में एक्यूआई खराब दर्ज किया गया है. जैसे गुरुवार को चंडीगढ़ में 277, रोहतक में 271 और चरखी दादरी में 243 एक्यूआई दर्ज किया गया. जबकि फरीदाबाद में 142, गुरुग्राम में 195 और पंचकूला में 196 एक्यूआई दर्ज किया गया. प्रदेश में ठंड अधिक पड़ने से आम लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है. लोग ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े के साथ ही अलाव का सहारा ले रहे हैं.
"हरियाणा में नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के कारण हिसार-पानीपत सहित कई जिलों में बुधवार रात को बारिश हुई है. गुरुवार को पूरे प्रदेश में घनी धुंध रहेगी. मौसम विभाग ने घने धुंध का अलर्ट जारी किया है. कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत, झज्जर, रोहतक, गुरुग्राम और फरीदाबाद में स्थिति काफी खराब रहेगी. गुरुवार को भी बारिश होने के कारण क्षेत्र के लोगों को फिलहाल ठंड और कोहरे से राहत नहीं मिलेगी. इस नये पश्चिमी विक्षोभ के कारण पंजाब के कुछ शहरों में भी हल्की बारिश की हो सकती है." - डॉ. मदन खीचड़, मौसम वैज्ञानिक