चंडीगढ़:हरियाणा में इन दिनों मानसून कमजोर पड़ गया है. प्रदेश में 10 सितंबर तक बारिश के आसार नहीं है. सुबह-शाम ठंडी हवाओं के साथ मौसम सुहाना बना रहेगा. कई जगह पर हल्के बादल छाए रहेंगे. मौसम विभाग ने 11 सितंबर को बारिश की संभावना जताई है. चंडीगढ़ की बात करें तो यहां भी सुबह से बादल छाए रहे और मौसम ठंडा बना रहा.
रेवाड़ी में हुई बारिश: हालांकि बीते कुछ दिनों से हल्की बरसात होने से पारे में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि रेवाड़ी में भी रविवार सुबह बारिश हुई. जिसके बाद जगह-जगह जलभराव की स्थिति पैदा हो गई. जिससे लोगों के परेशानियों का सामना करना पड़ा. स्कूल से लेकर अस्पताल तक जलमग्न हो गए. सड़कों पर पानी भर गया. बरसात के चलते हरियाणा में पारा 1.5 डिग्री तक कम होने की जानकारी दी गई है. ऐसे में अब दिन का तापमान सामान्य से 3.4 डिग्री तक कम हो चुका है. सबसे अधिक तापमान सिरसा में 34 डिग्री दर्ज किया गया है. जबकि अंबाला में सबसे कम 28 डिग्री टेम्परेचर दर्ज किया गया है.