चंडीगढ़:हरियाणा में धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है. रात के समय और सुबह लोग ठंड महसूस कर रहे हैं. कई जिलों में लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है. रविवार सुबह सोनीपत में सबसे अधिक ठंड दर्ज की गई. यहां सुबह का तापमान 9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, सिरसा में सबसे अधिक गर्म थी. यहां का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच कई शहरों में वायु प्रदूषण भी खराब स्तर पर दर्ज किया गया. कई जिलों में कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से जिससे यातायात पर भी असर पड़ा है.
25 नवंबर से ठंड में होगा और इजाफा:मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में सुबह और रात को हल्की से माध्यम धुंध नजर आएगी. कहीं- कहीं स्मॉग की स्थिति भी बनने के आसार है. इस कारण रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी और दिन के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी. इसके साथ ही 25 नवंबर से फिर से उत्तरी और उत्तरी पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलने से 27 नवंबर तक रात के तापमान में हल्की गिरावट की संभावना है.
जानिए हरियाणा का एयर क्वालिटी इंडेक्स: इस बीच रविवार सुबह कई जिलों में एक्यूआई बेहतर से बेहद खराब दर्ज किया गया. सबसे खराब स्थिति फरीदाबाद की रही. रविवार सुबह फरीदाबाद का एक्यूआई 309 दर्ज किया गया. वहीं, सबसे कम अंबाला का एक्यूआई था. बात अगर पानीपत की करें तो यहां एक्यूआई 256 दर्ज किया गया. भिवानी में 202 तो चरखी दादरी में 237 एक्यूआई दर्ज किया गया. गुरुग्राम में 294, हिसार में 155, जींद में 229, कैथल में 242, करनाल में 263, कुरुक्षेत्र में 254 एक्यूआई दर्ज किया गया.