हिसार:हरियाणा में मौसस करवट लेती नजर आ रही है. रात के समय तापमान में चार से पांच डिग्री गिरवाट दर्ज की जा रही है. वहीं प्रदेश में अधिकतम तापमाम तीस डिग्री रह रही है. इस बीच वायु प्रदूषण भी बढ़ा है. हरियाणा की हवा जहरीली हो गई है. हवा में धुआं फैलने से फेफड़ों में धुआं जा रहा है. इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतें हो रही है. इस बीच सांस के मरीज बढ रहे हैं. रोजाना नागरिक अस्पताल में पचास मरीज आ रहे हैं. चिकित्सकों ने स्मॉग के कारण लोगों को सावधानियां बरतने के निर्देश दिए हैं.
बारिश बढ़ा सकती है ठंड: इस बारे में मौसम वैज्ञानिक प्रो चंद्रमोहन ने बताया कि इस बार नंवबर माह में सामान्य बारिश हो सकती है. नबवर महीने में चार पांच विक्षोभ सक्रिय होंगे, जबकि केवल एक पश्चिमी विक्षोभ को सक्रिय होने से नवबर माह में हल्की बारिश हो सकती है. बारिश के कारण नवंबर माह के दूसरे पखवाड़े में धीर-धीरे तापमान में गिरवाट दर्ज होगी. साथ ही सुबह-शाम के तापमान में गिरवाट देखने को मिलेगी. सुबह-सुबह ठंड का अहसास होने लगेगा.
सांस के मरीज रहें अलर्ट: जिले के नागरिक अस्पताल में इन दिनों सांस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. पचास से अधिक मरीज इलाज करवान के लिए आ रहे हैं. नागरिक अस्पताल के चिकित्सक सुनील ने बताया कि जहरीले धुएं के कारण सांस लेना कठिन हो गया है. रोजाना मरीज सांस की दवा लेने के आ रहे हैं. इस मौसम में सांस के मरीजों को ध्यान देने की जररुत है.