हिसार: हरियाणा में ठंड बढ़ने की और स्माग की स्थिति बनी रहेगी. हरियाणा कृषि विश्वविश्वविद्लाय के मौसम वैज्ञानिक डॉ एमएस खिचड के अनुसार आने वाले दिनो में ठंड बढ़ने की सभावना है. हल्की गति से उत्तर की ओर हवाएं चलने की संभावना है, जिसके चलते दिन-रात में तापमान हल्की गिरवाट आएगी. हिसार में रात के समय न्यूनतम तापमान 14.5 डिग्री दर्ज किया गया है. ठंड के चलते सुबह शाम स्माग की स्थिति बनेगी रहेगी. मौसम विशेषज्ञ डॉ चंद्र मोहन के अनुसार नौ नबबर को मौैसम में परिवर्तन आएगा.
गुरुग्राम में एक्यूआई 380:बदलते मौसम के साथ ही हरियाणा के कई क्षेत्रों में एक्यूआई नॉर्मल से लेकर खराब और बेहद खराब स्थिति में है. सबसे बदतर स्थिति गुरुग्राम की है. शुक्रवार सुबह गुरुग्राम का एक्यूआई 380 दर्ज किया गया है.इस कारण यहां लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है.वहीं, फरीदाबादज में 269 एक्यूआई है. भिवानी में 246 तो बल्लभगढ़ में 215 एक्यूआई है.प्रदेश के कई जिलों में हवा की गुणवत्ता खराब चल रही है.
सांस के रोगी ऐसे मौसम में घर से निकलने से पहेज करें. इन दिनों सांस के रोगी लगातार बढ रहे हैं. घर से बाहर जाते समय मास्क का इस्तेमाल करें.-डॉ मंजू, चिकित्सक