चंडीगढ़: हरियाणा में दो दिनों की बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदला है. आज सुबह से ही कई क्षेत्रों में धुंध और शीतलहर चलने से ठंड में इजाफा हुआ है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने फिर दो दिनों के बाद बारिश की संभावना जताई है. फिलहाल घनी धुंध और शीतलहर को लेकर मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही 15-16 जनवरी को फिर बारिश के आसार जताए हैं. आईएमडी चंडीगढ़ के मुताबिक सोमवार सुबह करनाल में सबसे कम तापमान 6.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
20 दिनों तक चलेगी शीतलहर:हरियाणा में बदलते मौसम को लेकर मौसम वैज्ञानिक मदन खीचड़ का कहना है, "सोमवार से ठंड का तीसरा दौर शुरू हुआ है. जनवरी में 20 दिनों तक शीतलहर चलेगी. आज से तापमान में और गिरावट आएगी. उत्तरी बर्फीली हवाएं सीधी मैदानी राज्यों की ओर बह रही है. इसके कारण हरियाणा में आने वाले दिनों में अधिकतर जगहों पर एक बार फिर से दिन और रात के तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी. इससे पूरे इलाके में शीतलहर के कारण ठंड बढ़ेगी. इसके साथ ही बारिश और बूंदाबांदी से वातावरण में एक बार नमी की मात्रा में बढ़ोतरी से ऊपरी सतह और निचले स्तर पर घनी धुंध भी छाई रहेगी."
जानिए मौसम का हाल:हरियाणा में सोमवार 13 जनवरी से 20 जनवरी तक मौसम में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे. तापमान में गिरावट, हल्की बारिश और हवा की गति तेज होने से ठंड में बढ़ोतरी होगी. वहीं, इस सप्ताह हरियाणा में न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. अधिकतम तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है. ऐसे में दिन और रात के तापमान में काफी अंतर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग ने 15 और 16 जनवरी को हल्की बारिश की संभावना है. यह बारिश किसानों के लिए फायदेमंद हो सकती है. आईएमडी चंडीगढ़ की मानें तो गुरुग्राम, करनाल, फरीदाबाद, पानीपत, अंबाला में सोमवार को बादल छाए रहने की संभावना है.