चंडीगढ़:हरियाणा में ठंड का स्तर हर दिन बढ़ रहा है. सुबह और रात में कई क्षेत्रों में शीतलहर भी चल रही है. वहीं, कई जिलों में स्मॉग के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. कुछ क्षेत्रों में जहरीली हवा चलने के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. पानीपत और फतेहाबाद की स्थिति काफी बदतर है. यहां एक्यूआई खराब स्थिति में है.
27 नवंबर तक तापमान में गिरावट की संभावना: मौसम वैज्ञानिक की मानें तो प्रदेश में मौसम आमतौर पर 27 नवंबर तक खुश्क रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण वातावरण में नमी की मात्रा बढ़ने से सुबह और रात को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम धुंध देखने को मिल सकता है. वहीं, आज से उत्तरी और उत्तर पश्चिमी ठंडी हवाएं हल्की गति से चलेगी. इस कारण 27 नवंबर तक रात तापमान में हल्की गिरावट आने की संभावना है. इस बीच कई क्षेत्रों में स्मॉग से लोगों का सामना होगा.
पानीपत की स्थिति बेहद खराब: बात अगर एयर क्वालिटी इंडेक्स की करें तो सबसे खराब स्थिति पानीपत की है. सोमवार सुबह पानीपत का एक्यूआई 304 दर्ज किया गया. वहीं, सिरसा में 298 और फतेहाबाद में 259 एक्यूआई दर्ज किया गया, जबकि जींद में 206, कैथल में 250, सोनीपत में 242, यमुनानगर में 224, चरखी दादरी में 235 एक्यूआई दर्ज किया गया. हालांकि कुछ क्षेत्रों के हवा की क्वालिटी पहले से बेहतर होती दिख रही है. जैसे अंबाला में सोमवार सुबह एक्यूआई 199, हिसार में 194, कुरुक्षेत्र में 196, नारनौल में 151 एक्यूआई दर्ज किया गया है. इस बीच सांस के मरीज, बच्चे और बुजुर्गों को बाहर न निकलने की हिदायत दी गई है.
ये भी पढ़ें:हरियाणा के 11 जिलों में खतरनाक स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट
ये भी पढ़ें:हरियाणा में 15 दिसंबर से पड़ेगी कड़ाके की ठंड! बहादुरगढ़ में सबसे ज्यादा 329 रहा एयर क्वालिटी इंडेक्स